
Smriti Mandhana Flopped against Pakistan: आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 में स्मृति मंधाना का बल्ला खामोश नजर आ रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में स्मृति के बल्ले से सिर्फ 23 रन निकले। उससे पहले श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी केवल 8 रन बनाकर वह आउट हो गईं थीं। पहले मैच फ्लॉप होने के बाद स्मृति से भारतीय फैंस एक बड़ी पारी की उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन पाकिस्तान महिला टीम के सामने एक बार फिर उन्होंने निराश किया। यह पहला मौका नहीं है, जब स्मृति का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ नहीं चला। इस टीम के खिलाफ इनका रिकॉर्ड काफी खराब रहा है।
पाकिस्तान के सामने भारतीय महिला टीम को स्मृति मंधाना के बल्ले से बतौर ओपनर अच्छी शुरुआत की जरूरत थी। लेकिन उन्होंने 32 गेंद का सामना किया और 24 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया। उनका विकेट पाकिस्तान की कप्तान सना फातिमा ने चटकाए। सना की एक शानदार गेंद पर स्मृति एलबीडब्ल्यू हो गईं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 300 रन बनाकर आ रहीं स्मृति विश्व कप में लगातार फ्लॉप हो रहीं हैं। अब ऐसे में हरमनप्रीत कौर के लिए एक परेशानी का सबब हो सकता है।
और पढ़ें- IND W vs PAK W Toss Controversy: पाकिस्तान ने फिर किया अनर्थ, भारत के साथ टॉस में खुलेआम चीटिंग
भारतीय महिला टीम को आने वाले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसी धाकड़ टीमों का सामना करना है। ऐसे में स्मृति के बल्ले से एक अच्छी पारी की जरूरत है। इन सभी के अलावा भारतीय टीम के लिए बांग्लादेश भी एक कड़ी चुनौती वाली टीम हो सकती है। उनके पास अच्छे क्वालिटी स्पिनर हैं और स्मृति के पास स्पिन खेलने की टेक्निक है। ऐसे सिचुएशन में टीम इंडिया को स्मृति से एक अच्छी शुरुआत मिलने की काफी उम्मीद रहेगी। आईसीसी टूर्नामेंट में भी स्मृति लगातार फ्लॉप हो रही हैं।
स्मृति मंधाना का बल्ला आईसीसी विमेंस ODI वर्ल्ड कप 2022 में खूब चला था। उन्होंने 7 पारियों में 46.71 की औसत और 78.04 की स्ट्राइक रेट से 327 रन बनाए थे। इस दौरान 1 शतक और 2 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 119 गेंदों पर 123 रनों की शतकीय पारी खेली थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी स्मृति ने 71 रनों की अच्छी पारी खेली। ऐसा ही कुछ इस बार भी आने वाले मुकाबलों में इस मैच विनर बल्लेबाज से भारतीय फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं।
और पढ़ें- IND W vs PAK W: पाकिस्तान के सामने भारत ने रखा 248 रनों का लक्ष्य, स्मृति मंधाना बल्ले से फिर फ्लॉप