Ind W vs Pak W: महिला वनडे विश्व कप 2025 का छठा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में खेला जा रहा है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 248 रनों का टारगेट सेट किया है।  

Womens World Cup 2025 IND W vs PAK W: भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान महिला टीम के सामने 248 रनों का लक्ष्य रखा है। महिला वनडे विश्व कप 2025 का छठा मुकाबला कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करती हुई टीम इंडिया ने पाकिस्तान के सामने एक डिफेंडिंग टोटल खड़ा कर दिया है। भारत के लिए बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा 46 रन हरलीन देओल ने बनाए। उनके अलावा किसी बल्लेबाज के बल्ले से बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है। वहीं, पाकिस्तान की गेंदबाजी ने इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया है। डीयाना बेग ने 4 विकेट अपने नाम किए।

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी ने किया निराश

भारतीय टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें, तो स्मृति मंधाना का बल्ला एक बार फिर शांत रहा। सिर्फ 23 रन बनाकर वह आउट हो गईं। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी कुछ खास नहीं किया और 19 रन बनाकर पेवेलियन लौट गईं। उनके अलावा प्रतीका रावल 31, जेमिमा रॉड्रिग्स 32, दीप्ति शर्मा 25, स्नेह राणा 20, एन चरिनी 1 और क्रांति गौड़ ने 8 योगदान दिया। रेणुका सिंह ठाकुर का इस मुकाबले में खाता नहीं खुला, जबकि अंत में रिचा घोष ने 20 गेंद पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 35 नाबाद रनों की पारी खेली।

और पढ़ें- IND W vs PAK W: पाकिस्तान की फिर हुई इंटरनेशनल बेइज्जती, हरमनप्रीत कौर ने हाथ मिलाने से किया इनकार

भारत के खिलाफ पाकिस्तान के सभी गेंदबाजों ने चटकाए विकेट

भारतीय महिला टीम के खिलाफ पाकिस्तान के सभी गेंदबाजों ने विकेट अपने नाम किए हैं। टीम के लिए सबसे अच्छी प्रदर्शन डीयाना बेग ने करके दिखाया। उन्होंने 10 ओवर में 69 रन देकर 4 विकेट लिए। सादिया इकबाल ने भी 10 ओवर में 47 रन देकर दो विकेट अपने नाम की है। कप्तान फातिमा 10 ओवर में 38 रन दिए और दो विकेट झटके। वहीं, रमीम शमीम और नसरा संधू को एक-एक विकेट मिला।

क्या पहला वनडे मुकाबला भारत के खिलाफ जीतेगी पाकिस्तान?

पाकिस्तान महिला टीम को भारत के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला जीतने के लिए 248 रन बनाने होंगे और उसके लिए हाथों में 10 विकेट और 50 मिलेंगे। अभी तक भारतीय महिला टीम का पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है। दोनों टीमों के बीच 11 बार वनडे मुकाबले खेले गए हैं और सभी में भारत ने जीत दर्ज की है। ऐसे में टीम इंडिया को इस जीत के सिलसिले को बरकरार रखना है, तो गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना होगा।

और पढ़ें- IND W vs PAK W Toss Controversy: पाकिस्तान ने फिर किया अनर्थ, भारत के साथ टॉस में खुलेआम चीटिंग