
IND vs SA, Womens ODI World Cup 2025: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 का दसवां मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बारिश के चलते यह मुकाबला 1 घंटे की देरी से शुरू होगा। 3 के बजाय मैच 4 बजे से स्टार्ट होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच 50-50 ओवर का मुकाबला होगा। इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुए हैं। रेणुका सिंह ठाकुर की जगह अमनजोत कौर टीम में वापस आई हैं।
बाएं हाथ की इस्लामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का बल्ला अभी तक इस टूर्नामेंट में नहीं चला है। श्रीलंका के खिलाफ 8 और पाकिस्तान के खिलाफ 23 रन बनाकर आउट होने वाली स्मृति के बल्ले से इस मुकाबले में एक अच्छी पारी की उम्मीद होगी। स्मृति का हालिया फॉर्म बेहद कमल का रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मुकाबले में 300 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक शामिल थे। ऐसे में इस वर्ल्ड कप में उनके बल्ले से रन आना टीम के लिए जरूरी है। स्मृति 5000 वनडे रन के आंकड़े को छूने से भी सिर्फ 81 रन दूर हैं, जो आज देखने को मिल सकता है।
और पढ़ें- AUS vs PAK, Womens ODI World Cup 2025: कल का मैच कौन जीता?
ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने पिछले दो मुकाबले में भारतीय टीम के लिए बल्ले और गेंद से जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया है। श्रीलंका के खिलाफ बल्ले से 53 रन और गेंद से तीन विकेट लेकर वह प्लेयर ऑफ द मैच बनी थीं। पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने दो विकेट चटकाए थे। उनके अलावा तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ के ऊपर भी सभी की निगाहें होंगी। गौड़ ने पाकिस्तान के खिलाफ लाजवाब गेंदबाजी की थी। उसे मुकाबले में 10 ओवर में सिर्फ 20 रन दिए थे और तीन विकेट अपने नाम किए। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों से आज भी कुछ ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज ताजमिन ब्रिट्स भारतीय गेंदबाजों के लिए एक सिर दर्द बन सकती हैं। इस साल 2025 में उनके बल्ले से पांच शतक निकल चुके हैं, जो अब तक किसी बल्लेबाज ने नहीं बनाए हैं। ऐसे में एक बार फिर टीम इंडिया के सामने भी इनका बल्ला चल सकता है। एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में इन्होंने स्मृति मंधाना को पीछे छोड़ा है। स्मृति ने साल 2024 और 2025 में 4-4 शतक मारे थे।
भारतीय महिला प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, रिचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, अमनजोत कौर, क्रांति गौड़, नल्लपुरेड्डी चरनी।
साउथ अफ्रीका महिला प्लेइंग 11: लौरा वोलवार्ड (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, सुने लूस, मरिज़नने कप्प, एनेके बॉश, सीएल ट्रायोन, नदीन डी क्लर्क, तुमी सेखुखुने, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा।