Women’s World Cup 2025 Match Today: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का दसवां मुकाबला भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
ICC Women’s World Cup 2025 India vs South Africa: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम अब तक अजेय रही है। दो मुकाबले में उसने पहले श्रीलंका और फिर पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। अब जीत की हैट्रिक लगाने के लिए भारतीय टीम 9 अक्टूबर को विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरने वाली है। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 से शुरू होगा। मैच का टॉस करीब ढाई बजे होगा। भारतीय टीम अच्छी लय में नजर आ रही है। वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम ने भी हाल ही में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया था।
साउथ अफ्रीका वूमेन VS इंडिया वूमेन रिकॉर्ड
विमेंस क्रिकेट के इतिहास में साउथ अफ्रीका और भारतीय महिला टीम का 32 बार आमना सामना वनडे मुकाबले में हुआ है, जिसमें भारतीय टीम का पलड़ा भारी है उसे 20 मैच में जीत मिली है। तो वहीं, 11 मैच साउथ अफ्रीका ने भी अपने नाम किए। दोनों के बीच एक मैच ड्रॉ भी रहा। आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 की बात करें तो भारत ने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 59 रनों से हराया था। इसके बाद पाकिस्तान को 88 रनों से करारी शिकस्त दी थी। वहीं, साउथ अफ्रीका की बात की जाए तो साउथ अफ्रीका ने 3 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड कप का पहला मैच खेला था, जिसमें उसे 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 अक्टूबर को हुए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।
और पढ़ें- स्मृति मंधाना का दमदार रहा है करियर, आंकड़े हैं इसके गवाह
पहली बार विशाखापट्टनम के मैदान पर मैच खेलेगी दोनों टीमें
विशाखापट्टनम का डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम साउथ अफ्रीका के लिए ही नहीं बल्कि भारतीय महिला टीम के लिए भी नई पिच है, क्योंकि दोनों टीमों ने अब तक यहां पर कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है। हालांकि, रिकॉर्ड देखें जाए तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी है और और वो चाहेगी कि इस मैच को जीत कर वो जीत की हैट्रिक लगाए।
कहां देखें भारत बनाम साउथ अफ्रीका वूमेन मैच
भारत और साउथ अफ्रीका महिला वर्ल्ड कप 2025 का मुकाबला भारतीय समयानुसार 3:00 से स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। वहीं, इसकी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर होगी। इसके अलावा आप एशियानेट न्यूज हिंदी की वेबसाइट पर भी मैच से जुड़े ताजा अपडेट देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- India vs Pakistan Women 2025: तीन ऑन-फील्ड ड्रामे जिसने बढ़ा दिया रोमांच
भारत बनाम साउथ अफ्रीका वूमेन पॉसिबल प्लेइंग 11
भारत वूमेन: स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, अमनजोत कौर/श्री चरणी, रेणुका ठाकुर और क्रांति गौड़।
साउथ अफ्रीका वूमेन: लौरा वोल्वार्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्ज, सुने लुस, मारिजान कैप, अनेके बोश, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), क्लो ट्रायोन, नदिन डी क्लर्क, मसाबाता क्लास, आयाबोंगा खाका और नोन्कुलुलेको मलाबा।
