
IND vs SA, Womens ODI world cup 2025: भारतीय महिला टीम को महिला वनडे विश्व कप 2025 में पहली हार मिली है। विशाखापट्टनम में खेले गए दसवें मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक हुआ। 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 7 गेंदे शेष रहते 7 विकेट खोकर मैच जीता। नदीन डी क्लर्क ने 84 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया से जीत छीन ली। वहीं, कप्तान लॉरा वॉल्वर्ट ने भी 70 रनों की शानदार पारी खेली है। आइए इस रोमांचक मैच पर नजर डालते हैं...
साउथ अफ्रीका के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए भारतीय टीम को न्योता दिया। जवाब में भारत ने 49.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 251 रन बनाए। ऋचा घोष ने 77 गेंदों पर 94 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 4 छक्के मारे। उनके अलावा स्नेह राणा ने 24 गेंदों पर 33 रन बनाए। वहीं, इस मैच में भारतीय टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से फेल हुई। स्मृति मंधाना 23, प्रतीका रावल 37, हरलीन देओल 13, हरमनप्रीत कौर 9 और जेमिमा रॉड्रिग्स के बल्ले से 0 रन निकले। वहीं, साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया।
साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा सीएल ट्रायोन ने 10 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके अलावा मरिज़नने कप्प, अयाबोंगा खाका और नॉनकुलुलेको म्लाबा को 2-2 सफलता मिली। 1 विकेट तुमी सेखुखुने के खाते में भी गया।
और पढ़ें- 77 गेंद, 94 रन... ऋचा घोष ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बल्ले से मचाया तांडव, तोड़ डाले 3 बड़े रिकॉर्ड
भारतीय टीम के सामने 252 रनों का टारगेट साउथ अफ्रीका महिला टीम ने 48.5 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की ओर से नदीन डी क्लर्क ने 54 गेंदों पर 84 रनों की लाजवाब पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 5 छक्के मारे। वो अंत तक खड़ी रहीं और मैच को साउथ अफ्रीका की झोली में डाल दी। उनके अलावा कप्तान लॉरा वॉल्वर्ट ने भी 70 रनों की अच्छी पारी खेली। सीएल ट्रायोन के बल्ले से भी 49 रनों की मैच विनिंग पारी निकली, जिसमें 5 चौके शामिल थे।
भारतीय गेंदबाजों ने मुकाबले को अपने नाम नहीं किया, लेकिन गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया। क्रांति गौड़ और स्नेह राणा को 2-2 सफलता मिली। वहीं अमनजोत कौर, नल्लापुरेड्डी चरनी और दीप्ति शर्मा ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किए।
और पढ़ें- क्रांति गौड़ ने एक हाथ से पकड़ा अविश्वसनीय कैच, महिला विश्व कप 2025 में हुआ चमत्कार!