
IND W vs SL W 1st ODI Match Result: भारतीय महिला टीम ने आईसीसी विमेंस ODI वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत जीत के साथ की है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 59 रनों से हराया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बरसापारा स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला गया। बारिश से बाधित मुकाबले में 47-47 का खेल हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने स्कोरबोर्ड पर 269 रन लगाए। अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा ने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, स्मृति मंधाना का बल्ला वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में नहीं चला।
विमेंस वर्ल्ड कप के पहले मैच में श्रीलंका महिला टीम की कप्तान चमारी अटापट्ट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए टीम इंडिया को आमंत्रित किया। जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 269 रन बनाए। टीम की ओर से सबसे ज्यादा अमनजोत कौर ने 56 गेंदों पर 5 चौके, 1 छक्के की मदद से 57 रन बनाए। दीप्ति शर्मा ने 53 रनों की पारी खेली, जबकि स्नेह राणा के बल्ले से 15 गेंदों पर तेज 28 रन निकले। वहीं, प्रतीका रावल 37, स्मृति मंधाना 8, जेमिमा रॉड्रिग्स 0 और हरमनप्रीत कौर ने 21 रन बनाए।
श्रीलंका के गेंदबाजों ने भारत के रीढ़ की हड्डी कही जाने वाली स्मृति मंधाना को सस्ते मे भेजा। हरमन को भी ज्यादा खेलने नहीं दिया। रिचा घोष भी सिर्फ 2 बन पर आउट हो गईं। श्रीलंका की ओर से इनोका राणावीरा ने शानदार गेंदबाजी की और 9 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा प्रबोधिनी ने 2, अचिनी कुलासूर्या और चमारी अटपट्ट को 1-1 सफलता मिली।
ये भी पढ़िए- IND W vs SL W: भारत ने श्रीलंका को दिया 271 रनों का लक्ष्य, अमनजोत-स्नेह राणा की घातक बल्लेबाजी
जवाब में श्रीलंका महिला टीम को DLS मेथड से 47 ओवर में 271 रनों का टारगेट मिला, जिसका पीछा करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज 211 रनों तक पहुंच पाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा 43 रन कप्तान चमारी अटपट्ट ने बनाए। डी सिल्वा ने 35 और हर्षिता माधवी समाराविक्रम ने 29 रन बनाए। उनके अलावा हसिनी परेरा 14, गुणरत्ने 11, दिलहरि 15 रन बनाए।
बल्ले के बाद दीप्ति शर्मा ने अपने स्पिन का जादू बिखेरा और श्रीलंकाई बल्लेबाजों को तहस-नहस कर दिया। दीप्ति ने 10 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट झटके। स्नेह राणा ने भी शानदार प्रदर्शन किया और 10 ओवर में सिर्फ 32 रन देकर 2 विकेट लिए। नल्लापुरेड्डी चरिनी ने 2 विकेट चटकाए। क्रांति गौड़ और अमनजोत कौर को 1-1 सफलता मिली।
ये भी पढ़िए- स्मृति मंधाना वर्ल्ड कप के पहले मैच में हुईं फ्लॉप, एक गलती से टीम को करवाया नुकसान