स्मृति मंधाना वर्ल्ड कप के पहले मैच में हुईं फ्लॉप, एक गलती से टीम को करवाया नुकसान

Published : Sep 30, 2025, 10:14 PM IST
IND W vs SL W World Cup

सार

IND W vs SL W World Cup: भारतीय महिला टीम की रन मशीन स्मृति मंधाना का बल्ला वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में नहीं चला है। श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ पाठ बनाकर आउट हो गईं। स्मृति ने आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत नहीं की हैं। 

Smriti Mandhana Flopped Against Sri Lanka: आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 का आगाज हो चुका है। पहले मुकाबले में भारत और श्रीलंका की टीम गुवाहाटी में आमने-सामने हैं। टीम इंडिया को टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में महिला टीम की रन मशीन कहीं जाने वाली स्मृति मंधाना से काफी ज्यादा उम्मीद थी, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला। श्रीलंका के खिलाफ स्मृति सिर्फ आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। उनके विकेट के पीछे ना कोई गेंदबाज का बहुत बड़ा एफर्ट था और न ही कोई प्लानिंग, उन्होंने खुद गलत शॉट खेल कर अपना विकेट गंवाया।

श्रीलंका के खिलाफ स्मृति मंधाना बल्ले से हुईं फ्लॉप

श्रीलंका के खिलाफ स्मृति मंधाना जब बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरीं, तो एक शानदार चौका लगाया। उसके बाद ऐसा लग रहा था कि आज भी उनके बल्ले से बड़े रन आने वाले हैं, लेकिन पारी के चौथे ओवर में श्रीलंका की अनुभवी तेज गेंदबाज प्रबोधनी की ऑफ स्टंप वाली गेंद पर एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से शॉर्ट लगाने के चक्कर में वह कैच आउट हो गईं। उनकी खराब शॉट का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा और जल्दी विकेट भी गिरे और स्कोरबोर्ड पर 47 ओवरों में 269 रन लगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 2 शतक लगाकर आई हैं स्मृति

स्मृति मंधाना का हालिया फॉर्म बेहद ही कमाल का रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मातु की वनडे श्रृंखला में स्मृति ने 300 रन बनाए थे, जिसमें दो बैक टू बैक सेंचुरी आई थी। ऐसे में वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला था और भारतीय टीम इस खिलाड़ी से बड़ी पारी की उम्मीद कर रही थी, लेकिन पारी के चौथे ही ओवर में वह श्रीलंकाई तेज गेंदबाज की शिकार हो गईं। स्मृति अपना गंवाने के बाद काफी निराश भी नजर आईं।

ये भी पढ़िए- IND W vs SL W: श्रेया घोषाल की आवाज में गूंजा भारत का राष्ट्रगान, महिला विश्व कप में बिखेरा जलवा

आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड कैसा रहा है?

आईसीसी टूर्नामेंट में स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। द्विपक्षीय सीरीज में बल्ले से रनों की बरसात करने वाली स्मृति आईसीसी विमेंस ODi टूर्नामेंट में 17 मैचों में 567 रन बनाई हैं। 47.00 का करियर एवरेज रखने वाली स्मृति का आईसीसी इवेंट में 35.43 का औसत है। साल 2017 वनडे वर्ल्ड कप में स्मृति ने 232 रन और 2022 विश्व कप में 327 रन बनाई थीं। बैलेट्रल सीरीज में रनों की अंबार लगाने वाली स्मृति से इस बार भारतीय टीम को विश्व आश्चर्य टूर्नामेंट में अच्छे रनों की उम्मीद होंगी।

ये भी पढ़िए-IND W vs SL W: भारत ने श्रीलंका को दिया 271 रनों का लक्ष्य, अमनजोत-स्नेह राणा की घातक बल्लेबाजी

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL Flashback: 2020 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?
IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड