क्रिकेट के मैदान में एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान को दी पटखनी, 7 रन से हराया

भारत ए ने इमर्जिंग एशिया कप में पाकिस्तान ए को 7 रन से हराया। तिलक वर्मा के 44 रनों की बदौलत भारत ने 183 रन बनाए और पाकिस्तान को 176 रनों पर रोक दिया।

Vivek Kumar | Published : Oct 20, 2024 1:38 AM IST / Updated: Oct 20 2024, 07:09 AM IST

खेल डेस्क। क्रिकेट के मैदान में एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान को पटखनी दी है। शनिवार को ओमान के अल अमरात में एसीसी मेंस T20 इमर्जिंग टीम एशिया कप के मैच में इंडिया ए ने पाकिस्तान ए को 7 रन से हराया।

भारत ए ने तीनों विभागों में शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान पर रोमांचक जीत दर्ज की। इसके साथ ही भारत ने टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया है। भारत को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। भारत ने 8 विकेट पर 183 रन बनाए। तिलक वर्मा ने 35 गेंदों पर 44 रन बनाकर सबसे अधिक स्कोर किया। तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज (3/33) और रसिख सलाम (2/30) तथा स्पिनर निशांत सिंधु (2/15) ने आपस में आठ विकेट लेकर पाकिस्तान को 176/7 पर रोक दिया।

Latest Videos

अभिषेक शर्मा ने बनाए 35 रन

बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग, तीनों क्षेत्र में भारत के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। रमनदीप सिंह ने शानदार कैच लपका और अंतिम के ओवरों में महत्वपूर्ण रन बचाए। भारत की ओर से अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह ने ओपनिंग की। दोनों ने तेज शुरुआत दी। अभिषेक ने 22 गेंदों पर 35 रन और प्रभसिमरन ने 19 गेंदों पर 36 रन बनाए।

भारत ने पावरप्ले में बनाए 68 रन

अभिषेक ने पहले ओवर से ही अटैक कर दिया था। उन्होंने लगातार चौके लगाकर पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी। प्रभसिमरन भी पीछे नहीं थे। दूसरे ओवर में उन्होंने जमान खान को एक चौका और एक छक्का लगाया। दोनों ने मिलकर 8 चौके और 5 छक्के लगाए। भारत ए ने पावरप्ले के दौरान बिना किसी नुकसान के 68 रन बना लिए थे।

पावरप्ले के बाद स्पिन आने से उनकी गति धीमी हो गई। इसके बाद अभिषेक और प्रभसिमरन जल्दी-जल्दी आउट हो गए। फिर कप्तान वर्मा (44) और नेहल वढेरा (25) क्रीज पर आए। पिच धीमी होती गई ऐसे में वर्मा ने एंकर की भूमिका निभाई। वढेरा और रमनदीप ने चौके लगाए।

पाकिस्तान को जीत के लिए मिला 184 का टारगेट

पाकिस्तान को जीत के लिए 184 रनों का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम को शुरुआत में ही झटके लगे। ऑलराउंडर अंशुल कंबोज ने दो विकेट जल्द ले लिए। इसके बाद यासिर खान (33) और कासिम अकरम (27) ने आक्रामक अंदाज दिखाया। डीप मिडविकेट पर रमनदीप के शानदार कैच ने यासिर को आउट कर दिया। उसी ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर निशांत ने अकरम को आउट कर दिया।

पाकिस्तान की ओर से अराफात मिन्हास ने सबसे अधिक रन (29 गेंदों में 41 रन) बनाए। अब्दुल समद ने 15 गेंदों में 25 रन बनाए। समद जब बल्लेबाजी के लिए आए तब पाकिस्तान को जीत के लिए 58 रन की जरूरत थी। उन्होंने 16वें ओवर में वैभव अरोड़ा की गेंद पर एक छक्का और दो लगातार चौके लगाकर स्कोर 24 गेंदों में 42 रन कर दिया। अंतिम ओवर में पाकिस्तान को 17 रन की जरूरत थी। अंशुल ने पहली ही गेंद पर समद को आउट कर दिया। भारत को 7 रन से जीत मिली।

यह भी पढ़ें- 92 साल के टेस्ट इतिहास में यह कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बने ऋषभ पंत

Share this article
click me!

Latest Videos

राधिका मर्चेंट की कमर पर किसका हाथ? यूजर बोले- ये हक सिर्फ अनंत अंबानी के पास
लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर क्यों भड़क गए पप्पू यादव #Shorts
'मैं मर चुका था', सत्येंद्र जैन ने बताई जेल के अंदर की कहानी
करवाचौथ के दिन इन जगहों पर जरूर जलाएं दीया, घर में आएगी सुख-समृद्धि । Karwa Chauth 2024
क्यों हमास चीफ सिनवार की उंगली काट ले गया इजरायल?