
T20 World Cup 2026 India Schedule: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद अब भारतीय टीम की नजर T20 वर्ल्ड कप 2026 पर है। ये सीरीज अगले साल 7 फरवरी से 8 मार्च तक के खेली जाएगी। जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका करेंगे, जिसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। लेकिन इस सीरीज का सबसे धमाकेदार भारत पाकिस्तान मुकाबला कब कहां होगा और भारत का T20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल क्या है आइए एक नजर डालते हैं...
भारत और पाकिस्तान के बीच मेंस T20 वर्ल्ड कप 2026 का मुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो में होगा। एशिया कप 2025 में करारी हार झेलने के बाद पहली बार पाकिस्तान की टीम T20 फॉर्मेट में भारत से भिड़ेगी। ये मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।
और पढे़ं- On This Day: भारत ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप में चटाई थी धूल, ऐसा था मैच का रोमांच
रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत के ग्रुप में पाकिस्तान, अमेरिका, नीदरलैंड और नामीबिया की टीम में शामिल होंगी। ग्रुप स्टेज में हर दिन 3 मैच खेले जाएंगे।
T20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 20 टीम में हिस्सा लेंगी। जिन्हें चार-चार के 5 ग्रुप में डिवाइड किया जाएगा। हर ग्रुप में से 2 टीमें सुपर 8 में जाएंगी, जिन्हें चार-चार के दो ग्रुप में बांटा जाएगा। दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, जिनमें से एक-एक टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर 8 के सभी मैच अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता में होंगे। वहीं, पहला सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई में, दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कोलंबो या कोलकाता में और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा। अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचता है, तो फाइनल मुकाबला कोलंबो में होगा।
ये भी पढे़ं- IND vs SA ODI: संजू से लेकर अक्षर पटेल तक, इन 5 स्टार्स को किया गया नजरअंदाज
भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अमेरिका, वेस्ट इंडीज, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, इटली, नीदरलैंड्स, नामीबिया, जिम्बाब्वे, नेपाल, ओमान और यूएई।