T20 में साउथ अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हराया, वरुण की घातक गेंदबाजी काम न आई

दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। वरुण चक्रवर्ती के 5 विकेट भी भारत को जीत नहीं दिला सके। स्टब्स की 47 रन की पारी रही अफ्रीका की जीत की कुंजी।

IND-SA T20 series: दक्षिण-अफ्रीका और भारत के बीच खेले गए दूसरे टी20 क्रिकेट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। साउथ अफ्रीका ने तीन विकेट से टीम इंडिया को हराकर 1-1 से बराबरी कर ली है। अभी सीरीज के दो मैच बाकी है। भारतीय गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने शानदार 5 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की जीत को रोकने की हर संभव कोशिश की लेकिन अफ्रीकी बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स की 47 रनों की आतिशी पारी ने नाकाम कर दिया।

सलामी जोड़ी लड़खड़ाई, मध्यमक्रम ने संभाला

सेंट जार्ज पार्क स्टेडियम में खेले गए टी20 के चार मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए टीम इंडिया को आमंत्रित किया। विदेशी पिच पर भारतीय बल्लेबाज कोई कमाल नहीं कर सकें। निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 124 रन ही बना सके। शुरूआती बल्लेबाजी सस्ते में ही पैवेलियन लौट गए। सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन तीन गेंद झेलकर शून्य पर आउट हो गए। तो अभिषेक शर्मा चार रन पर जेराल्ड कोएटज़ी के शिकार बने। कप्तान सूर्य कुमार यादव महज चार रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हो गए। तिलक वर्मा और अक्षर पटेल ने पारी संभालने की कोशिश की। तिलक वर्मा ने 20 रन तो अक्षर पटेल 27 रन बना सके। हार्दिक पांड्या ने शानदार 39 रन बनाया और नाटआउट रहे। रिंकू सिंह 9 रन ही बना सके। अर्शदीप सिंह 7 रन बनाकर नाटआउट रहे। मार्को जानसेन, जेराल्ड कोएटज़ी, एंडिले सिमलेन, एडेन मार्करम, एन पीटर ने एक-एक विकेट लिए।

Latest Videos

वरुण चक्रवती की घातक गेंदबाजी भी नहीं रोक सकी जीत

भारतीय टीम द्वारा मिले लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीकी टीम ने आसानी से पूरा कर लिया। हालांकि, वरुण चक्रवर्ती ने बल्लेबाजों को काफी हद तो रोकने की कोशिश की और पांच विकेट झटके। सलामी बल्लेबाज रेयान रिकल्टन ने 13 रन तो रिज़ा हेंड्रिक्स ने 26 रन बनाया। हेंड्रिक्स को वरुण ने तो रिकल्टन को अर्शदीप ने आउट किया। ऐडन मार्करम वरुण चक्रवर्ती के अगले शिकार बने। वह महज तीन रन पर वरुण की गेंद पर बोल्ड हो गए। ट्रिस्टन स्टब्स ने शानदार पारी खेलते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया और अंत तक नाबाद रहे। स्टब्स ने 47 रनों की पारी खेली। मार्को जानसेन को 7 रन पर वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया तो हेनरिक क्लासेन को 3 रन पर और डेविड मिलर को पहली ही गेंद पर बोल्ड कर दिया। एंडिले सिमलेन को रवि बिश्नोई ने 7 रन पर बोल्ड किया। जेराल्ड कोएटज़ी 19 रन बनाकर नाबाद रहे। अफ्रीकी टीम ने 19 ओवर्स खेलकर 7 विकेट के नुकसान पर 128 रन बना लिया और तीन विकेट से जीत दर्ज कराया। वरुण ने पांच तो अर्शदीप व रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट झटके।

यह भी पढ़ें:

चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया? PCB को सरकार के आदेश का इंतजार

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'