चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया? PCB को सरकार के आदेश का इंतजार

भारतीय टीम ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान दौरा करने से इनकार कर दिया है। बीसीसीआई ने आईसीसी को सूचित किया है, और पीसीबी ने इसकी पुष्टि की है। पीसीबी चेयरमैन ने आगे की रणनीति के लिए सरकार से सलाह ली है।

ICC Champions Trophy 2025: अगले साल होने वाले आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी के मैच खेलने के लिए भारतीय टीम ने पाकिस्तान यात्रा करने से मना कर दिया है। बीसीसीआई ने आईसीसी को इस बारे में जानकारी दे दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी बीसीसीआई के मेल की पुष्टि की है। पीसीबी चेयरमैन ने कहा कि आईसीसी के ईमेल के संबंध में वह अपनी सरकार को भेज दिए हैं ताकि वे लोग आगे की रणनीति तय कर सकें।

अगले साल फरवरी-मार्च में चैंपियन्स ट्रॉफी

अगले साल 2025 में चैंपियन्स ट्रॉफी होने वाली है। 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में रैंकिंग में टॉप 8 टीमें खेलेंगी। यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में होगा। पिछले साल पाकिस्तान में हुए एशिया कप में भी भारत ने खेलने से इनकार कर दिया था जिसके बाद भारत के मैच श्रीलंका में हुए थे।

Latest Videos

पीसीबी ने कहा कि सीधे आईसीसी का लेटर मिलने पर देंगे जवाब

पीसीबी ने आईसीसी ई-मेल पर आगे कोई टिप्पणी नहीं की है। हालांकि, पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि जब उन्हें आईसीसी से लिखित में कुछ मिलेगा तो पाकिस्तान अपनी रणनीति के बारे में आगे बताएगा।

भारत ने आईसीसी को भेजा मेल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईसीसी को पाकिस्तान में अपनी टीम भेजने में असमर्थता जतायी है। भारत के फैसले के बाद अब पाकिस्तान के बाद हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट आयोजन के सिवाय कोई विकल्प नहीं बचा है। लेकिन पहले ही पीसीबी चेयरपर्सन नकवी कह चुके हैं कि 'हाइब्रिड मॉडल' पाकिस्तान को अस्वीकार्य है।

2008 के बाद से भारतीय टीम नहीं गई पाकिस्तान

टीम इंडिया 2008 के बाद से पाकिस्तान नहीं गई है। एशिया कप में शिरकत करने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम आखिरी बार पाकिस्तान के पिच पर खेली थी। इसके बाद 16 साल हो गए कि भारतीय खिलाड़ी खेलने नहीं गई। लेकिन पाकिस्तान ने 2012-13 में द्विपक्षीय व्हाइट-बॉल सीरीज़, 2016 में टी20 विश्व कप और पिछले साल 50 ओवर के विश्व कप के लिए भारत का दौरा किया था।

दुबई में हो सकते हैं भारत के सारे मैच

क्रिकेट के जानकारों की मानें तो भारत के सारे मैच दुबई में आयोजित हो सकते हैं। टूर्नामेंट के 100 दिन पहले शेड्यूल जारी होते हैं। चैंपियन्स ट्रॉफी का आयोजन आईसीसी करता है लेकिन इस बार मेजबान देश पाकिस्तान है। चूंकि, भारत ने आईसीसी को सूचित कर दिया है। इसलिए माना जा रहा है कि शेड्यूल जारी करते समय कोई फैसला हो जाए और भारत के मैच दुबई में आयोजित हों। पिछले साल, एशिया कप, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान ने की थी, को 'हाइब्रिड मॉडल' में आयोजित करना पड़ा था क्योंकि भारत ने देश का दौरा करने से इनकार कर दिया था।

यह भी पढ़ें:

ICC ने भारतीय पिचों को दी रेटिंग, सिर्फ इस पिच को बताया ‘संतोषजनक’

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड