सार
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट की मेजबानी करने वाले बैंगलोर पिच सहित भारत के पिचों को आईसीसी ने रेटिंग दी है. इस बारे में पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें.
नई दिल्ली: हाल ही में भारत ने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ जिन पिचों पर खेला था, उन्हें आईसीसी ने गुरुवार को रेटिंग दी है. न्यूजीलैंड सीरीज के 3 मैचों की मेजबानी करने वाले बैंगलोर, पुणे और मुंबई के मैदानों की पिच 'संतोषजनक' थी, ऐसा आईसीसी ने बताया है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट की मेजबानी बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम ने की थी. पहले टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया सिर्फ 46 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. इसके बावजूद बैंगलोर टेस्ट की पिच को आईसीसी ने संतोषजनक रेटिंग दी है.
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट की मेजबानी करने वाले चेन्नई के मैदान की पिच को 'बेहतरीन' बताया है, जबकि कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम की पिच को 'असंतोषजनक' रेटिंग मिली है. बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज की मेजबानी करने वाले ग्वालियर, दिल्ली और हैदराबाद की पिचों को आईसीसी ने 'बेहतरीन' बताया है.
मेलबर्न में बाउंसी टेस्ट में फेल हुई भारत 'ए' टीम!
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया 'ए' के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत 'ए' टीम सिर्फ 161 रनों पर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों की बाउंस की परीक्षा में फेल हुई भारतीय टीम पहले ही दिन एक और हार की ओर बढ़ती दिख रही है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी महीने 22 तारीख से शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए केएल राहुल सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए, जबकि विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने मुश्किल हालात में शानदार खेल दिखाते हुए 80 (186 गेंद) रन बनाए. भारत 'ए' की पहली पारी सिर्फ 57.1 ओवर में ही सिमट गई.
राहुल के खिलाफ गेंदबाजी करने के लिए बेताब ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने कर्नाटक के बल्लेबाज का विकेट लेना महज संयोग ही रहा. अभिमन्यु ईश्वरन और साई सुदर्शन दोनों शून्य पर आउट हुए, जबकि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने सिर्फ 4 रन बनाए. देवदत्त पडिक्कल का खेल 26 रनों पर खत्म हुआ.
भारतीय तेज गेंदबाजों का पलटवार
भारतीय बल्लेबाजों को कम स्कोर पर समेटने के बाद पहली पारी शुरू करने वाली मेजबान ऑस्ट्रेलिया 'ए' टीम भारतीय तेज गेंदबाजों के आक्रमण से लड़खड़ा गई. दूसरे दिन के खेल में बारिश के कारण रुकावट आने से पहले ऑस्ट्रेलिया 'ए' ने 89 रन बनाए थे और उसके टॉप-5 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. कंगारू टीम अभी भी 72 रन पीछे है. फिलहाल मार्कस हैरिस 39 और जिमी पियर्सन 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
भारत 'ए' की ओर से घातक गेंदबाजी करने वाले तीन तेज गेंदबाजों में खलील अहमद और मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट लिए, जबकि कर्नाटक के प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट हासिल किया.