IND vs AUS 1st ODI: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया, सूर्या-केएल राहुल की हाफ सेंचुरी-शमी ने चटकाए 5 विकेट

5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्डकप (ODI World Cup) से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की पहली भिड़ंत मोहाली में हुआ। इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है।

IND vs AUS 1st ODI Updates. भारत के सामने 277 रनों का टार्गेट है। भारत की तरफ से शुभमन गिल और रितुराज गायकवाड़ ओपनिंग करने के लिए उतरे हैं। दोनों खिलाड़ी जमकर खेल रहे हैं। शुभमन गिल ने शानदार तरीके से हाफ सेंचुरी जड़ दी। इसके बाद रितुराज गायकवाड़ ने भी हाफ सेंचुरी जड़ी। गिल ने 74 और गायकवाड़ ने 71 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाज एडम जंपा का शिकार बने। भारत के 3 विकेट गिरे हैं लेकिन जीत के अब 20 ओवर में 100 रनों की दरकार है। सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतक जड़ा और केएल राहुल ने अर्धशतक लगाया और भारत को 4 विकेट से मैच जीता दिया।

कैसी रही ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग

Latest Videos

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने विकेट लिया। इसके बाद कंगारू टीम के बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग की और वार्नर ने हाफ सेंचुरी जड़ी। ऑस्ट्रेलिया के 5 बैटर्स ने 40 रनों के आसपास रन बनाए और टीम का स्कोर 276 रनों तक पहुंचा दिया। भारत के गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 276 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत के सामने 277 रनों का टार्गेट रहा।

इन खिलाड़ियों को मिला रेस्ट

भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव जैसे प्लेयर्स को रेस्ट दिया गया है। वहीं वाशिंगटन सुंदर के साथ ही अश्विन को मौका दिया गया है। टीम में वाशिंगटन और रविंद्र जडेजा बतौर हरफनमौला खेल रहे हैं।

मोहाली में भारत का रिकॉर्ड

मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 5 बार मैच खेल चुकी हैं। इनमें से 4 बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत दर्ज की है। जबकि भारत ने सिर्फ 1 मैच ही जीता है। यही वजह है भारत को संभलकर खेलना होगा और टीम को जीत दिलानी होगी।

 

 

 

 

भारत-ऑस्ट्रेलिया का वनडे रिकॉर्ड

दोनों टीमों के बीच 1980 से लेकर अभ तक 146 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 82 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं जबकि 54 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है। पिछले 5 मैचों का रिकॉर्ड देखें तो ऑस्ट्रेलिया यहां भी आगे है। कंगारू टीम ने 3 और भारत ने 2 मैच ही जीते हैं।

कैसी होगी भारत की टीम- केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, ईशान किशन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी।

कैसी होगी ऑस्ट्रेलिया की टीम- पैट कमिंस, एलेक्स कैरी, डेविन वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबसेन, कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, स्पेंसर जानसन, तनवीर, एडम जंपा, हेजलवुड।

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: वर्ल्ड कप से पहले बहुत खास होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का महा-मुकाबला, ऐसी हो सकती है दोनों टीमें

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts