WATCH VIDEO: कप्तान के ब्लंडर पर सूर्या की आंखे बंद-जडेजा शॉक्ड, आखिर ऐसा क्या हुआ?

Published : Sep 22, 2023, 04:44 PM ISTUpdated : Sep 22, 2023, 04:48 PM IST
kl rahul

सार

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली वनडे में कप्तान केएल राहुल ने एक आसान सा रन आउट मिस कर दिया। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। 

KL Rahul Trolled. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में वनडे मुकाबला है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी लेकिन डेविड वॉर्नर ने हाफ सेंचुरी जड़कर मजा किरकिरा कर दिया। वहीं कप्तान केएल राहुल ने एक आसान सा रन आउट मिस कर दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो गए।

 

 

लाबुसाने का रनआउट मिस किया

कप्तान केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लाबुसाने का आसान सा रन आउट मिस कर दिया। हालांकि बाद में रविचंद्रन अश्विन की गेंद राहुल ने ही उन्हें स्टंप आउट किया लेकिन तब तक वे 39 रनों की जरूरी पारी खेल चुके थे। पारी के 23वें ओवर में कप्तान ने ब्लंडर किया। तब जडेजा की बॉल पर लाबुसाने ने रन लेने की कोशिश की और सूर्यकुमार यादव ने सटीक थ्रो कर दिया। राहुल इसे नहीं पकड़ पाए और विकेट बच गया। यह काफी आसान रनआउट होता लेकिन कप्तान की गलती से वे बच गए।

 

 

 

 

सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए राहुल

क्रिकेट फैंस तो एक भी मौका गंवाते नहीं है। कोई बढ़िया खेलता है तो जमकर तारीफ करते हैं और गलती होने पर ट्रोल भी कर देते हैं। फैंस ने भारतीय कप्तान से कहा कि यह टी20 नहीं है भाई। किसी यूजर ने कहा कि मैच में विशेषज्ञ विकेटकीपर चाहिए। केएल राहुल जबरदस्ती कीपिंग कर रहे हैं। लोगों ने सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर करके राहुल को ट्रोल किया।

यह भी पढ़ें

IND vs AUS 1st ODI Live: ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट गिरे, 150 के पार पहुंचा स्कोर

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!