भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला कंगारू टीम ने शानदार तरीके से 10 विकेट से जीत लिया है। भारत को हर फील्ड में मात देते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यह जीत दर्ज की और भारत पर अपनी धाक जमाई। यह सीरीज अब 1-1 से बराबर हो चुकी है।
Ind vs Aust 2nd ODI. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला कंगारू टीम ने शानदार तरीके से 10 विकेट से जीत लिया है। भारत को हर फील्ड में मात देते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यह जीत दर्ज की और भारत पर अपनी धाक जमाई। यह सीरीज अब 1-1 से बराबर हो चुकी है। 22 मार्च को चेन्नई में सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला खेला जाएगा और यह मैच फाइनल की तरह होगा।
कैसे जीती ऑस्ट्रेलियाई टीम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच विशाखापट्टनम में खेला गया और ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर कंगारू टीम ने पहले गेंदबाजी की और भारत को सिर्फ 117 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद मिशेल मार्श ने 36 गेंद पर नाबाद 66 रन और ट्रेविस हेड ने नाबाद 51 रनों की पारी खेलकर भारत पर बड़ी जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य सिर्फ 11 ओवर में ही पूरा कर लिया।
कैसे गिरे भारत के विकेट
117 रन बना सका भारत
टॉस हारने के बाद भारतीय टीम ने पहले बैटिंग लेकिन पूरी टीम 26वें ओवर में सिर्फ 117 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अक्षर पटेल 29 रन पर नाबाद रहे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भारतीय पारी को तहस-नहस करने में बड़ी भूमिका निभाई और 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा सीन एबॉट ने 3 और नैथन एलिस ने 2 विकेट अपने नाम किए। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने 31 और अक्षर पटेल ने 29 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया का दमदार प्रदर्शन
यह है सीरीज का पूरा हाल
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 3 वनडे खेले जाने हैं। दो मुकाबले हो चुके हैं जिसमें पहला मैच भारत ने और दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया। दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच चेन्नई में 22 मार्च को खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि जब मैं और विराट बैटिंग कर रहे थे तो अच्छा चल रहा था लेकिन वहीं मैं आउट हो गया, इसके बाद टीम का रिदम बिगड़ गया। रोहित ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क और बल्लेबाज मिचेल मार्श की तारीफ की।
यह भी पढ़ें
भारत vs ऑस्ट्रेलिया 2nd ODI: 11 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 121 रन, भारत की 10 विकेट से करारी हार