दूसरे टी20I में ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 से बढ़त बना ली। 236 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 191 रन पर सिमट गई।
India vs Australia 2nd T20I: वर्ल्ड कप क्रिकेट 2023 के फाइनल में हार के बाद टी20 में भारतीय खिलाड़ियों ने हार का डबल बदला ले लिया है। टी20 इंटरनेशनल के दूसरे मैच में भी भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार जीत हासिल की। दूसरे टी20I में ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 से बढ़त बना ली। 236 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 191 रन पर सिमट गई।
रविवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में दूसरे टी20I में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरूआत की। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 25 गेंदों पर 53 रन बनाएं तो रुतुराज गायकवाड़ ने 43 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली। इशान किशन ने 32 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली। हालांकि, कप्तान सूर्य कुमार यादव तेजी से रन बनाने के चक्कर में 19 रन पर ही आउट हो गए लेकिन रिंकू सिंह के तेजी से बनाए गए 31 रन और तिलक वर्मा के 7 रनों की बदौलत टीम इंडिया 235 रन बनाई। आस्ट्रेलिया के नाथन एल्लिस ने तीन विकेट झटके।
आस्ट्रेलिया ने तेज शुरू की लेकिन बाद में प्रेशर झेल न पाए
236 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरे आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने शुरूआत अच्छी की लेकिन बीच में टीम लड़खड़ा गई। स्टीवन स्मिथ ने 19 तो मैथ्यू शार्ट ने भी 19 रन का योगदान दिया। पहले मैच में शतक लगाने वाले जोश इंगलिस इस बार चल नहीं सके। जोश को जोश बिश्नोई ने 2 रनों पर पैवेलियन भेज दिया। ग्लेन मैक्सवेल भी 12 रन पर आउट हो गए। मार्कस स्टोइनिस ने आतिशी बल्लेबाजी से पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन 45 रनों के स्कोर पर मुकेश कुमार ने उनको आउट कर दिया। टिम डेविड भी 37 रन के स्कोर पर रवि बिश्नोई के शिकार हुए। मैथ्यु वेड नाबाद 42 रन बनाया। 20 ओवर्स की समाप्ति पर आस्ट्रेलिया 9 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी।
यह भी पढ़ें: