भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे: नाटू-नाटू के बाद किंग कोहली की नई पेशकश, लुंगी डांस-लुंगी डांस पर जमकर थिरके, साथी खिलाड़ी हैरान

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मैच में विराट कोहली ने एक बार फिर से महफिल लूट ली। विराट ने रूमाल खोंसा और चेन्नई एक्सप्रेस के मशहूर गाने पर लुंगी डांस के स्टेप्स फॉलो किए। यह देखकर साथी खिलाड़ी भी भौचक्के रह गए।

 

Virat Kohli Lungi Dance. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मैच में विराट कोहली ने एक बार फिर से महफिल लूट ली। विराट ने रूमाल खोंसा और चेन्नई एक्सप्रेस के मशहूर गाने पर लुंगी डांस के स्टेप्स फॉलो किए। यह देखकर साथी खिलाड़ी भी भौचक्के रह गए। विराट कोहली का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मैच शुरू होने से पहले किया डांस

Latest Videos

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया। भारतीय टीम जब गेंदबाजी करने मैदान पर उतर रही थी। तभी सारे खिलाड़ी बाउंड्री लाइन पर खड़े थे। उसी समय चेन्नई एक्सप्रेस क लुंगी डांस गाना स्टेडियम में बजा। फिर क्या था विराट कोहली पूरे रंग में आ गए और रूमाल को खोंसकर डांस स्टेप्स फॉलो करने लगे। साथी खिलाड़ी भी विराट कोहली की इस हरकत पर हैरान रह गए लेकिन वे अपनी ही धुन में डांस करते रहे। इसका मजा दर्शकों ने खूब उठाया। कई लोगों ने विराट-विराट के नारे भी लगाए।

 

 

38वें ओवर में विराट का कदमताल

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 38वें ओवर में भी विराट कोहली ने जलवा दिखाया और मार्च पास्ट करते हुए कदमताल करने लगे। यह देखकर दर्शकों ने शोर मचाया और विराट के चेहरे पर मुस्कान थिरक उठी। इससे पहले वाले मैच में भी विराट ने नाटू-नाटू स्टाइल में कुछ ऐसा ही किया था, जिसका वीडियो वायरल हुआ। इस बार विराट के लुंगी डांस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में विराट कोई कमाल नहीं कर पाए हैं और उनके बल्ले से कोई पचासा भी नहीं निकला है। दर्शकों को उम्मीद है कि वे इस मैच में कमाल जरूर करेंगे।

यह भी पढ़ें

वनडे विश्वकप 2023: 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होगा वर्ल्डकप, दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में खेला जाएगा फाइनल

स्टीव स्मिथ की 'कैच ऑफ द सेंचुरी' स्टार्क का डबल अटैक और मार्श का तमाशा, जानें क्यों हुई सूर्या-सूर्या की ललकार- मैच के टॉप 10 मोमेंट्स

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh