- Home
- Sports
- Cricket
- वनडे विश्वकप 2023: 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होगा वर्ल्डकप, दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में खेला जाएगा फाइनल
वनडे विश्वकप 2023: 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होगा वर्ल्डकप, दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में खेला जाएगा फाइनल
- FB
- TW
- Linkdin
5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच आयोजन
इसी साल भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्डकप की डेट्स अभी कंफर्म नहीं हुआ है लेकिन कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि यह आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होगा। फेस्टिव सीजन में आयोजित होने वाला वनडे वर्ल्डकप क्रिकेट फैंस के आनंद को और बढ़ाने वाला होगा।
12 शहरों में होंगे वर्ल्ड कप के मैच
बीसीसीआई सूत्रों की मानें को वनडे विश्वकप का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जो कि दर्शक क्षमता के लिहाज से दुनिया में सबसे बड़ा स्टेडियम है। वहीं देश के 12 शहरों में विश्वकप के मैचों का आयोजन किया जाएगा।
इन शहरों में होंगे वर्ल्डकप के मैच
फाइनल अहमदाबाद में होगा लेकिन देश के बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई के स्टेडियम में वनडे विश्वकप के मुकाबले खेले जाएंगे। इन शहरों का नाम बीसीसीआई पहले ही कंफर्म कर चुका है।
10 टीमें 48 मैच खेलेंगी
रिपोर्ट्स की मानें तो वनडे विश्वकप का आयोजन कुल 46 दिनों तक चलेगा और कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। 10 टीमों के बीच कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें से 3 मुकाबले नॉकऑउट के होंगे। अभी तक वार्मअप मैचों के लिए वेन्यूज का ऐलान नहीं किया गया है।
1 साल पहले हो जाती है घोषणा
वर्ल्डकप के करीब 1 साल पहले ही शेड्यूल का ऐलान कर दिया जाता है लेकिन बीसीसीआई की तरफ से यह देरी की जा रही है। माना जा रहा है कि टैक्स छूट और पाकिस्तान के लिए वीजा को लेकर भारत सरकार से बातचीत चल रही है, इसके बाद ही शेड्यूल फाइनल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें