सार

भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच क्रिकेट रिश्ते सामान्य करने को लेकर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने बयान दिया है। उन्होंने बीसीसीआई सबसे मजबूत क्रिकेट बोर्ड भी करार दिया है।

 

Ind vs Pak Cricket. पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट रिश्ते सामान्य करने की वकालत की है। अफरीदी ने कहा कि बीसीसीआई बहुत मजबूत क्रिकेट बोर्ड है और जब आप मजबूत होते हैं तो जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है। अफरीदी ने कहा कि मैं मोदी साहब से भी गुजारिश करूंगा कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच होने चाहिए।

लीजेंड लीग के दौरान कही यह बात

दोहा में इस वक्त लीजेंड लीग क्रिकेट खेली जा रही है और इसी दौरान शाहिद अफरीदी ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं मोदी साहब से भी कहना चाहूंगा कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच होने देना चाहिए। हम अगर किसी से दोस्ती तोड़ लेते हैं और उससे बात ही नहीं करना चाहते तो क्या किया जा सकता है। इसमें कोई शक नहीं कि बीसीसीआई बेहद मजबूत है लेकिन जब आप मजबूत होते हैं तो जिम्मेदारी भी आती है। तब आपको ज्यादा दुश्मन नहीं बनाने चाहिए। आपको दोस्त बनाने चाहिए। अफरीदी ने कहा कि आप जितने अधिक दोस्त बनाएंगे, उतने मजबूत बनते जाएंगे।

पीसीबी के बारे में अफरीदी ने क्या कहा

जब अफरीदी से यह पूछा गया कि क्या वे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को कमजोर मानते हैं तो उन्होंने कहा कि मैं कमजोर नहीं कह रहा लेकिन कुछ जबाव बीसीसीआई की तरफ से भी आने चाहिए। अफरीदी यह मानते हैं कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट सबसे बेस्ट कूटनीति है और इससे दोनों टीमें भी मजबूत बनेंगी। उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों के साथ अपने अच्छे रिश्तों की भी बात कही। कहा कि भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने उन्हें बैट दिया था। भारत से मेरे कई दोस्त हैं और हम जब भी मिलते हैं तो बात करते हैं। मैं रैना से मिला तो एक बैट मांगा और उन्होंने बैट दिया भी।

2005 की सीरीज को किया याद

बातचीत के दौरान अफरीदी ने 2005 की सीरीज को भी याद किया और प्यार बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जब भारतीय टीम बाहर जाती थी तो कोई उनसे पैसे तक नहीं मांगता था। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने यह भी कि पाकिस्तान में किसी तरह के सुरक्षा का खतरा नहीं है और हाल ही में कई विदेशी टीमों ने सफल दौरा किया है। हमें भारत से धमकियां मिलती हैं। लेकिन दोनों सरकारें राजी होती हैं तो क्रिकेट टूर होना चाहिए। अगर टूर नहीं होता है तो हम उन लोगों को मौका दे रहे हैं जो यह चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट कभी न हो।

यह भी पढ़ें

एशिया कप कंट्रोवर्सी: आईसीसी की बड़ी बैठक, हरभजन बोले- ‘ पाकिस्तान के लोग अपने देश में सुरक्षित नहीं फिर भारत क्यों खतरा उठाए’