भारत vs ऑस्ट्रेलिया 3rd ODI: लाइव मैच में घुसा कुत्ता, खिलाड़ियों ने दिया गजब का रिएक्शन, फैंस बोले- जरूरी जांच करने पहुंचा

Published : Mar 22, 2023, 07:13 PM ISTUpdated : Mar 22, 2023, 07:25 PM IST
ind vs aus

सार

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में लाइव मैच के दौरान एक कुत्ता मैदान में घुस गया। इसके बाद तो खिलाड़ियों की हंसी थमने का नाम नहीं ले रही थी। वहीं सोशल मीडिया पर अब यह फोटोज वायरल हो रही हैं। 

India vs Australia. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में लाइव मैच के दौरान एक कुत्ता मैदान में घुस गया। इसके बाद तो खिलाड़ियों की हंसी थमने का नाम नहीं ले रही थी। वहीं सोशल मीडिया पर अब यह फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं। यह घटना भारतीय टीम की गेंदबाजी के दौरान अंतिम ओवर्स की है और जैसे ही कुत्ता मैदान में घुसा तो सुरक्षाकर्मी एलर्ट हो गए और उसे दौड़ाने लगे। लेकिन कुत्ता तो कुत्ता ठहरा, वह अपने ही अंदाज में ही दौड़ता चला जा रहा है। किसी तरह से उस कुत्ते को बाहर निकाला गया।

विराट कोहली ने किया डांस

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया। भारतीय टीम जब गेंदबाजी करने मैदान पर उतर रही थी। तभी सारे खिलाड़ी बाउंड्री लाइन पर खड़े थे। उसी समय चेन्नई एक्सप्रेस क लुंगी डांस गाना स्टेडियम में बजा। फिर क्या था विराट कोहली पूरे रंग में आ गए और रूमाल को खोंसकर डांस स्टेप्स फॉलो करने लगे। साथी खिलाड़ी भी विराट कोहली की इस हरकत पर हैरान रह गए लेकिन वे अपनी ही धुन में डांस करते रहे। इसका मजा दर्शकों ने खूब उठाया। कई लोगों ने विराट-विराट के नारे भी लगाए।

 

 

भारत के सामने कुल 270 रनों का टार्गेट

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया और टीम ने 49 ओवर की बल्लेबाजी में 269 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के सभी बल्लेबाजों ने कुछ न कुछ रन बनाए। किसी बल्लेबाज ने हाफ सेंचुरी नहीं लगाई लेकिन टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। भारत की तरफ से हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट लिए। जबकि मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें

भारत VS ऑस्ट्रेलिया 3rd ODI: टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिरा, रोहित के बाद शुभमन गिल भी आउट

 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA, 3rd ODI: विशाखापट्टनम का मैदान भारत के लिए आसान पिच या बड़ा चैलेंज? जानें रिकार्ड
2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर