IND vs AUS 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से हराया, 2-1 से भारत ने यह जीती सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia 3rd ODI) के बीच तीसरा वनडे मैच राजकोट में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से हरा दिया है। यह सीरीज भारत ने 2-1 से जीत ली है।

 

IND vs AUS 3rd ODI Updates. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मैच राजकोट में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 353 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत की तरफ से रोहित शर्मा के साथ वाशिंगट सुंदर ओपनिंग के लिए पहुंचे। रोहित शर्मा ने तूफानी हाफ सेंचुरी जड़ी। वहीं सुंदर ज्यादा रन नहीं बना पाए। भारत की पूरी टीम 49.4 ओवर में 286 रनों पर ऑलआउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 66 रनों से जीत लिया है। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 81, विराट कोहली ने 56, श्रेयस अय्यर ने 48 और रविंद्र जडेजा ने 35 रनों की पारी खेली। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। कंगारू टीम ने भारत को यह मैच 66 रनों से हरा दिया है।

ऑस्ट्रेलिया ने दिया 353 का टार्गेट

Latest Videos

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। ओपनर डेविड वार्नर ने 32 गेंद पर हाफ सेंचुरी जड़ी और 56 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मिशेल मार्श ने भी हाफ सेंचुरी ठोंक दी। हालांकि वे शतक बनाने से चूक गए और 96 रनों पर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने जमकर खेला और अर्धशतक जमाया और 74 रनों की पारी खेली। इसके बाद लाबुसाने ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 72 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के सभी बल्लेबाजों ने अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की शानदार बैटिंग का नजारा था कि 50 ओवर में 7 विकेट पर 352 रन बना डाले। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 3 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट चटकाए।

भारत ने जीते हैं पहले दोनों मुकाबले

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच पंजाब के मोहाली में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए भारत को 277 रनों का टार्गेट दिया। भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया और 5 विकेट से मैच जीत लिया। पहले वनडे मैच में भारत के 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े। दोनों के बीच दूसरा वनडे मैच इंदौर में खेला गया जिसमें भारत ने पहले बैटिंग की। ओपनर शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक जड़े। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेलकर भारत का स्कोर 399 रनों तक पहुंचा दिया। बारिश से बाधित मैच में ऑस्ट्रेलिया को 317 रनों का टार्गेट मिला लेकिन पूरी टीम ऑलआउट हो गई और भारत ने बड़े अंतर से मैच जीत लिया।

बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है राजकोट की पिच

राजकोट की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। यहां खेले गए सभी 3 एकदिवसीय मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम को फायदा मिला है। इस पिच पर पहली पारी का एवरेज 311 रनों का है जबकि हाइएस्ट स्कोर 340 रनों का है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 340 रन बनाकर जीत दर्ज की थी। यहां सबसे कम स्कोर स्कोर दक्षिण अफ्रीका द्वारा 270 रनों का लेकिन फिर भी अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की थी। एक्सटपर्ट्स की मानें राजकोट की पिच बल्लेबाजों के स्वर्ग मानी जाती है। यह माना जा रहा है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना पसंद करेगी।

कैसी होगी भारत की टीम- रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, ईशान किशन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दूल ठाकुर।

कैसी होगी ऑस्ट्रेलिया की टीम- पैट कमिंस, एलेक्स कैरी, डेविन वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबसेन, कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, स्पेंसर जानसन, तनवीर, एडम जंपा और जोश हेजलवुड।

यह भी पढ़ें

IND vs AUS 2nd ODI: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा वनडे 99 रनों से हराया, यह रहे मैच के हीरो

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit