
IND vs AUS Sydney ODI Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज में भारतीय टीम की परफॉर्मेंस अब तक निराशाजनक रही। दो मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा। पहले वनडे मैच में बारिश के चलते खेल प्रभावित हुआ और ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट हराया। उसके बाद एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड में हुए दूसरे मुकाबले में उसे 2 विकेट से हार झेलनी पड़ी। अब तीसरा और आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम जीत जरूर दर्ज करना चाहिए, क्योंकि इसके बाद उसे साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी वनडे सीरीज खेलनी है।
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरा वनडे मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 25 अक्टूबर, शनिवार के दिन खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे से शुरू होगा और टॉस सुबह 8:00 बजे होगा। मैच का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए एशियानेट न्यूज हिंदी का पेज विजिट करें।
और पढ़ें- विराट कोहली के 2 बार 0 पर आउट होने के तरीके से क्यों टेंशन में हैं आर. अश्विन?
पहले वनडे मैच के बाद से ही भारत के प्लेइंग इलेवन में बदलाव की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन, कप्तान शुभमन गिल ने दूसरे वनडे में कोई बदलाव नहीं है। यहां तक कि एक्सपीरियंस गेंदबाज कुलदीप यादव को भी टीम से बाहर रखा, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में तीन बदलाव किए और तीसरे वनडे में भी उसने अपनी टीम में बदलाव का ऐलान किया है। ऐसे में भारतीय टीम अगर तीसरा मुकाबला जीतना चाहती है, तो उसे एक्सपीरियंस प्लेयर कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में शामिल करना जरूरी होगा। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जा सकता है। वहीं, हर्षित राणा की जगह प्रसिद्ध कृष्णा की टीम में एंट्री हो सकती है।
ये भी पढ़ें- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: इरफान पठान ने बताई दो मैचों की हार की वजह
भारत- शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा/अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया- मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, मिचेल ओवेन, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस और जेवियर बार्टलेट।