सिडनी में रोहित शर्मा के आंकड़े देख थर-थर कांपेंगे कंगारू, तीसरे मैच में होगी रनों की बरसात

Published : Oct 24, 2025, 06:19 PM IST
रोहित शर्मा की प्रतीकात्मक तस्वीर

सार

Rohit Sharma Sydney Record ODI: रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेलने उतरेंगे। शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से पीछे है। ऐसे में सम्मान बचाने के लिए टीम इंडिया उतरेगी। 

India vs Australia 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 23 अक्टूबर, शनिवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। 3 मैचों की वनडे श्रृंखला में ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है। ऐसे में टीम इंडिया के पास सम्मान बढ़ाने के अलावा कुछ और नहीं बचा हुआ है। एडिलेड में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने 73 रनों की लाजवाब पारी खेलकर लय में लौटने का ऐलान कर दिया। अब सिडनी में भी उनके बल्ले से एक बड़ी पारी की उम्मीद फैंस कर रहे हैं। वहीं, इस मैदान से हिटमैन का एक खास रिश्ता भी है, क्योंकि यहां उनका बल्ला खूब चलता है। आइए आंकड़े देखते हैं...

सिडनी में पिछले 5 ODi में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड कैसा है?

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में रोहित शर्मा के आंकड़े देख कंगारू टीम पूरी तरह से सदमे में होगी। इस ऐतिहासिक ग्राउंड पर हिटमैन ने पिछले पांच मुकाबले में 66.6 की शानदार औसत से 333 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 शतक और 1 अर्धशतक निकले हैं। इसके अलावा उनका इस स्टेडियम में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 129 गेंदों में 133 रन रहा। उनकी पारियों पर नजर डालें तो 1, 66, 39, 99 और 133 है। एक बार वो शतक से सिर्फ 1 रन दूर रह गए थे। ऐसे में तीसरे वनडे में एक और शतक के बारे में वो सोच रहे होंगे। वहीं, उनके निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड भी है।

और पढ़ें- IND vs AUS 3rd ODI: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे कब और कहां खेला जाएगा?

6 छक्के लगाकर रोहित शर्मा रच सकते हैं नया इतिहास

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में रोहित शर्मा के पास एक नया इतिहास रचने का भी मौका है। रोहित के बल्ले से यदि एक लाजवाब शतकीय पारी आती है और उसमें छह छक्के शामिल रहते हैं, तो वनडे क्रिकेट के वह नए सिक्सर किंग बन जाएंगे। फिलहाल रोहित वनडे में कल 146 छक्के मार चुके हैं और दुनिया में सबसे ज्यादा आपके मारने के मामले में वह दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, नंबर वन पर पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज शाहिद अफरीदी हैं जिन्होंने 151 छक्के मारे हैं। उनके इस रिकार्ड को तोड़ने के लिए हिटमैन को और 6 छक्कों की जरूरत होगी।

रोहित शर्मा का वनडे करियर अब तक कैसा रहा है?

रोहित शर्मा के वनडे करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने 275 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 267 पारियों में 48.70 की औसत और 92.62 की स्ट्राइक रेट से 11249 रन बना चुके हैं। उनके बल्ले से 32 शतक और 59 अर्धशतक भी निकले हैं। वही उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 264 रन है। इस फॉर्मेट में हिटमैन ने एक नहीं बल्कि तीन डबल सेंचुरी लगाई है। ऐसा करने वाले वह दुनिया के इकलौते बल्लेबाज भी हैं। आईसीसी वनडे बैटिंग रैंकिंग में रोहित शर्मा इस समय नंबर तीन पर हैं।

और पढ़ें- सिर्फ 6 छक्के लगाते ही रोहित शर्मा बनेंगे ODI के सिक्सर किंग, सिडनी में बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'अब आगे बढ़ने...', पलाश संग शादी को लेकर स्मृति मंधाना ने तोड़ी चुप्पी, सामने आ गई असली सच्चाई
India vs South Africa 1st T20i: भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला टी20i कब और कहां खेला जाएगा?