
KKR Release Update, IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन का रंग अब चढ़ना शुरू हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15 सितंबर को आईपीएल 2026 का ऑक्शन हो सकता है। ऐसे में अब सभी टीमों में खिलाड़ियों के रिटेन और रिलीज को लेकर हलचल बढ़ गई है। कोलकाता नाइट राइडर्स का हाल भी कुछ ऐसा ही है। 2024 में चैंपियन बनने वाली केकेआर 2025 में प्लेऑफ में भी नहीं पहुंची। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन खास नहीं रहा। इसके पीछे कई खिलाड़ियों की गलतियां भी रहीं। इसी बीच हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्हें अगले सीजन रिलीज किया जा सकता है।
साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर क्विंटन डी कॉक को पिछले सीजन केकेआर ने एलएसजी से रिलीज होने के बाद खरीदा था। लेकिन, उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने 8 इनिंग्स में सिर्फ 152 रन बनाए। उनका एवरेज भी 21.71 रहा। वहीं, इनके चलते रहमनुल्लाह गुरबाज को बाहर बैठना पड़ा, क्योंकि दोनों बतौर ओपनर खेलते हैं। ऐसे में अब अगले सीजन डी कॉक को रिलीज किया जा सकता है। टीम में बैलेंस बनाए रखने के लिए इन्हें केकेआर टीम से निकाल सकती है।
लिस्ट में दूसरे नंबर पर आईपीएल 2025 के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर का नाम है, जिन्हें 23.75 करोड़ रुपए देकर केकेआर ने टीम में रिटेन किया था। उन्होंने 7 इनिंग्स में 20.29 की औसत से 142 रन बनाए, जिसमें सिर्फ 1 अर्धशतक निकला। इस खिलाड़ी को जितने पैसे देकर फ्रेंचाइजी ने अपने साथ रखा था, उतना रिजल्ट देखने को नहीं मिला। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टीम के लिए एक भी बड़ी मैच विनिंग पारी नहीं खेली। ऐसे में अगले सीजन से पहले इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
और पढ़ें- IPL 2026 में मुंबई इंडियंस इन 5 खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज
IPL 2014 से कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते आ रहे कैरेबियन ऑलराउंडर आंद्रे रसल का भी अगले सीजन टीम से पत्ता कट सकता है। इस खिलाड़ी का बल्ला पिछले सीजन कुछ कमाल नहीं कर पाया। ऊपर से इंजरी भी एक बड़ी परेशानी लगातार बन रही है। रसल ने आईपीएल 2025 में 10 इनिंग्स में 18.56 की औसत से 167 रन बनाए, जिसमें मात्र एक अर्धशतक शामिल था। 5 पारियों में वो सिंगल डिजिट स्कोर में पवेलियन लौटे। वहीं, गेंदबाजी में 9 इनिंग्स में 8 विकेट ले पाए और 11.94 की इकोनॉमी से रन लुटाए। ऐसे में अब इनका बाहर जाने का टाइम करीब आ गया है। अगले सीजन ऑक्शन से पहले इन्हें रिलीज किया जा सकता है।
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्खिया को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6.50 करोड़ रुपए में खरीदा था। फ्रेंचाइजी ने मिचेल स्टार्क को रिलीज करके इस गेंदबाज को अपने साथ जोड़ा। लेकिन 2 इनिंग्स में सिर्फ 1 विकेट अपने नाम कर पाए। इतना ही नहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में 60 रन लुटा दिए थे। वहीं, स्पेंसर जॉनसन को टीम ने गुजरात टाइटंस से खरीदा था, लेकिन उनका प्रदर्शन भी बेकार रहा। उन्होंने 4 मैचों में केवल 1 विकेट ही अपने नाम किए। लखनऊ के खिलाफ 3 ओवर में 46 रन दिए थे, जिसके बाद प्लेइंग 11 से ड्रॉप हो गए। ऐसे में दोनों को अगले सीजन बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
और पढ़ें- IPL 2026 में ईशान किशन को खरीदने के पीछे 3 टीमें पागल, काव्या मारन के सामने रखी बड़ी डील