India vs Australia: ड्रॉ रहा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट, इंडिया ने सीरीज की अपने नाम

Published : Mar 13, 2023, 10:49 AM ISTUpdated : Mar 13, 2023, 03:39 PM IST
India vs Australia 4th test day 5

सार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। इसी के साथ भारत ने ये सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम कर लिया। इस सीरीज का चौथा और अंतिम मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जो ड्रॉ पर आकर खत्म हुआ। इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 480 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारत ने 571 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया पर 91 रनों की बढ़त हासिल की। पांचवें दिन अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 78.1 ओवर में 175 रनों की पारी खेली, लेकिन समय की कमी के चलते भारतीय टीम की बल्लेबाजी नहीं हो पाई और यह मैच ड्रॉ पर आकर खत्म हुआ।

5वें दिन ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच के पांचवें दिन की बात की जाए तो बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम शानदार लय में नजर आई। ट्रैविस हेड ने 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 163 बोलों पर 90 रन की पारी खेली। इसके बाद मेरेनस लाबुषाणया ने भी नाबाद 63 रन अपनी टीम के लिए बनाए। इस पारी में रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट और अक्षर पटेल ने भी 1 विकेट अपने नाम किया।

भारत का पलड़ा रहा भारी

इस मैच की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहली पारी में 480 रन बनाए, जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 571 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें विराट कोहली ने 186 रनों की पारी खेली, अक्षर पटेल ने 79 रन बनाए और शुभमन गिल ने भी 128 रनों की पारी खेली और भारत के लिए शानदार शुरुआत की।

 

और पढ़ें- Women IPL 2023: मुंबई इंडियंस की शानदार जीत, यूपी वॉरियर्स को 8 विकेट से रौंदा

आखिर विराट कोहली के लॉकेट में क्या है? बड़ी पारियां खेलने के बाद चूमना बना आदत, किसके साथ कनेक्शन-5 PHOTOS

PREV

Recommended Stories

एक रन भी नहीं बना पाए IPL के सबसे महंगे प्लेयर, एडिलेड टेस्ट में कैमरून ग्रीन फ्लॉप
IPL 2026 Mini Auction: देखें नीलामी में बिकी पूरे खिलाड़ियों की लिस्ट और कौन रहे अनसोल्ड?