अजीबो-गरीब चोट: विकेट लेते ही खुशी से उछले फिर गिरे तो स्ट्रेचर पर जाना पड़ा, वनडे विश्व कप में भी खेलना हुआ मुश्किल

साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज के खेले गए टेस्ट मैच में अफ्रीकी टीम जीत गई लेकिन टीम का स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गया। लेकिन जिस तरह से वह खिलाड़ी आउट हुआ, वह काफी अजीबो-गरीब है।

 

Keshav Maharaj Injured. दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी और बेहतरीन स्पिनर केशव महाराज चोटिल हो गए और उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से जाना पड़ा। हॉस्पिटल से लौटे तो बैसाखी पर लौटना पड़ा। माना जा रहा है कि केशव महाराज भारत में होने वाले वनडे विश्वकप को भी मिस करेंगे क्योंकि संभवतः उनकी चोट काफी गहरी है। केशव महाराज जिस तरह से चोटिल हुए वह भी अजीबो गरीब रहा क्योंकि वे विकेट का जश्न मनाते समय गिरे और फिर उन्हें स्ट्रेचर पर लादकर ही मैदान के बाहर ले जाना पड़ा।

कैसे लगी केशव महाराज को चोट

Latest Videos

साउथ अफ्रीका से मिले टार्गेट के जवाब में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी चल रही थी और 19वें ओवर में केशव महाराज गेंदबाजी करने पहुंचे। उन्होंने उस ओवर में काइल मेयर्स को विकेट लिया लेकिन पहले अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट नहीं दिया। इसके बाद अफ्रीकी टीम ने डीआरएस का सहारा लिया और इसमें काइल मेयर्स को आउट करार दिया गया। थर्ड अंपायर ने जैसे ही आउट का फैसला दिया तो पूरी अफ्रीकी टीम जश्न में डूब गई। केशव महाराज तो खुशी के मारे उछलने लगे और तभी उनके पैरों में दर्द हुआ और वे मैदान पर ही लेट गए। फिर तुरंत फिजियो मैदान पहुंचे लेकिन चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें जल्द ही सर्जरी करानी पड़ेगी।

 

 

वर्ल्ड कप से पहले कई खिलाड़ी चोटिल

भारत में होने वाले वनडे वर्ल्डकप से पहले स्टार खिलाड़ियों की चोट चिंता का कारण बनी हुई है। भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अभी तक ठीक नहीं हो पाए हैं। रिषभ पंत भी एक्सिडेंट के बाद सर्जरी से गुजरे हैं ऐसे में दोनों का वर्ल्ड कप में खेलना संदिग्ध बना हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो केशव महाराज की चोट को ठीक होने में कम से कम 6 महीने का वक्त लग सकता है। ऐसे में वे वर्ल्ड कप खेल पाएंगे या नहीं कहना मुश्किल है। केशव महाराज भारतीय पिचों पर बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी करते हैं और अगर वे वर्ल्ड कप नहीं खेलते तो यह साउथ अफ्रीका के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा।

यह भी पढ़ें

1204 दिन बाद विराट कोहली के बल्ले से निकला टेस्ट शतक, इस तरह सेलिब्रेट की अपनी जीत, देखें वीडियो

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान