1204 दिन बाद विराट कोहली के बल्ले से निकला टेस्ट शतक, इस तरह सेलिब्रेट की अपनी जीत, देखें वीडियो

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का 1204 दिनों का इंतजार खत्म हो गया और आखिरकार उनके बल्ले से टेस्ट सेंचुरी निकली। उन्होंने इस जीत को अलग ही अंदाज में सेलिब्रेट किया।

स्पोर्ट्स डेस्क : वो कहते हैं जितना बड़ा नाम उतना ही बड़ा काम है। यह कहावत भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली पर एकदम सटीक बैठती है, जो इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। 12 मार्च, रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उन्होंने एक और कारनामा करके दिखाया और नवंबर 2019 के बाद टेस्ट फॉर्मेट में शतक जड़ा। बता दें कि ये उनका 28 वां टेस्ट शतक है। लेकिन इस शतक के लिए उन्हें 1204 दिन इंतजार करना पड़ा। इसके बाद अपनी जीत को विराट कोहली अलग ही अंदाज में सेलिब्रेट करते नजर आए।

गले से निकाला पेंडेंट और चूम कर किया नतमस्तक

Latest Videos

रविवार, 12 मार्च को विराट कोहली के बल्ले से एक और टेस्ट शतक निकला। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह उनका सातवां शतक है और इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में 28 वां शतक। विराट ने 241 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। जिसमें उनके बल्ले से चार चौके ही लगे और बाकी सारे रन उन्होंने दौड़ कर ही पूरे किए। अपनी शानदार इनिंग के बाद विराट कोहली अपने अलग अंदाज में इस शतक को सेलिब्रेट करते नजर आए। जहां तरफ पूरा क्राउड उन्हें खड़े होकर सैल्यूट कर रहा था, तो वहीं विराट कोहली ने अपनी जर्सी के अंदर से अपनी चेन को निकाला और पेंडेंट को चूम कर अभिवादन किया।

 

 

इस लिस्ट में जुड़ा कोहली का नाम

अपने 28वें टेस्ट शतक के साथ ही विराट कोहली क्रिकेट के इतिहास के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन, वीरेंद्र सहवाग और दिलीप वेंगसरकर सहित कुछ महान खिलाड़ियों से आगे निकल गए हैं। वहीं, अपने क्रिकेट करियर में 75 शतकों के साथ विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

और पढ़ें- कौन है गुजरात खेमें में दहशत फैलाने वाली ऑलराउंडर? साथी खिलाड़ी से की शादी, फिटनेस दमदार

Share this article
click me!

Latest Videos

संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज
Exclusive: सिर्फ एक टेक्निक और आपको छू भी नहीं पाएगा HMPV Virus
महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा