Border-Gavaskar Trophy: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए लड़ेगा भारत, क्या 11 वर्षों का विजयरथ रोक पाएगी कंगारू टीम?

Published : Feb 08, 2023, 12:25 PM IST
IND vs AUS 4th Test Day 5

सार

9 फरवरी से शुरू होने जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। यही कारण है कि टीम इंडिया हर हाल में यह टेस्ट सीरीज जीतने की कोशिश करेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का भी टिकट चाहिए। 

Border-Gavaskar Trophy. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसका क्रिकेट फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें कमर कस चुकी हैं और प्रैक्टिस शुरू कर दी गई है। भारत के लिए यह टेस्ट सीरीज करो या मरो की तरह है क्योंकि टीम इंडिया की साख भी दांव पर लगी है। भारत को अपनी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग भी सुधारनी है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट भी पक्का करना है। यही कारण है कि टीम इंडिया हर हाल में सीरीज पर कब्जा जमाने की कोशिश करेगी।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप
यह सीरीज इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत के पास दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का मौका है। इसके लिए भारतीय टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। भारत के पास घरलू टेस्ट सीरीज जीतने का भी मौका है और वह रिकॉर्ड भी बरकरार रखना है जिसमें भारत 11 सालों से लगातार घरेलू सीरीज में जीत दर्ज कर रहा है। आंकड़े बताते हैं कि 2012 से लेकर अब तक अपने घर में कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया भारत के इस विजय रथ को रोकने की पूरी कोशिश करेगा।

ऑस्ट्रेलिया लगाएगा जीत का चौका
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की बात करें तो अब तक कुल 15 सीरीज खेली गई है जिसमें 9 सीरीज पर भारत ने कब्जा जमाया है जबकि 3 सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने जीती है। वहीं 3 सीरीज ड्रॉ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम यह सीरीज जीतकर चौथी बार टेस्ट सीरीज पर कब्जा करने की कोशिश करेगा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस पहले ही कह चुके हैं कि हमारे गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों की परीक्षा लेंगे। वहीं भारतीय बल्लेबाज भी अलग-अलग तरीके से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी का सामना करने की तैयारी कर रहे हैं।

स्पिनर्स के खिलाफ भारत की प्रैक्टिस
भारतीय टीम में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन का खौफ साफ देखा जा रहा है और भारतीय टीम लगातार स्पिनर्स के खिलाफ जोरदार प्रैक्टिस कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम ने एक-दो नहीं बल्कि 9 स्पिनर्स के खिलाफ प्रैक्टिस की है ताकि नाथन लायन का बखूबी सामना कर सकें। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी ज्यादा धारदार है और यदि भारतीय टीम सिर्फ स्पिन पर ही फोकस करती है तो कंगारू तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं।

ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11
भारतीय टीम के अंतिम एकादश का ऐलान अभी नहीं किया गया है लेकिन एक्पर्ट्स की मानें तो नागपुर टेस्ट में भारतीय टीम दो तेज गेंदबाजों और 3 स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरेगी। टीम में बल्लेबाजी की कमान रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएस भरत के हाथों में होगी। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा शामिल रहेंगे। भारत मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के साथ प्लेइंग-11 तैयार कर सकता है।

यह भी पढ़ें

Border-Gavaskar Trophy: केएल राहुल ने 5 प्वाइंट्स में बताई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की रणनीति, जानें किसका क्या होगा रोल?

 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 5th T20i: अहमदाबाद में भारत की धमाकेदार जीत, साउथ अफ्रीका हराकर सीरीज पर किया कब्जा
IND vs SA 5th T20i: हार्दिक पांड्या ने बल्ले से मचाई सनसनी, तोड़ डाला अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड