46 साल का रिकॉर्ड तोड़ बुमराह ने रचा इतिहास, जानें ऑस्ट्रेलिया में किया क्या खास

जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का 46 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सिडनी टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के साथ, क्या बुमराह भारत को जीत दिला पाएंगे?

खेल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वां टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए यह सीरीज यादगार साबित हो रही है। वह शानदार फॉर्म में हैं और एक के बाद एक कई रिकॉर्ड तो तोड़ दिए हैं।

बुमराह सीरीज के सबसे अच्छे गेंदबाज हैं। जब भी मौका मिला उन्होंने विकेट लेकर टीम इंडिया की स्थिति मजबूत की है। उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया है।

Latest Videos

जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा 46 साल पुराना रिकॉर्ड

सिडनी टेस्ट मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह ने 46 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड बिशन सिंह बेदी के नाम था। बेदी ने 1977/78 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 31 विकेट लिए थे। बुमराह ने अब तक 32 विकेट लिए हैं। उम्मीद की जा रही है कि खेल खत्म होने तक वह 35 विकेट के उच्च स्तर तक पहुंच सकते हैं।

पर्थ में बुमराह ने लिए 8 विकेट

बुमराह का यह ऑस्ट्रेलिया का तीसरा टेस्ट दौरा है। उन्होंने पर्थ में खेले गए पहले मैच में आठ विकेट लिए थे। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में बुमराह ने उस मैच में टीम की कप्तानी की थी। भारत ने पर्थ में जीत के साथ सीरीज की शुरुआत करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। ​​उसके बाद से भारत कोई मैच नहीं जीत सका है।

एडीलेड में बुमराह ने लिए 4 विकेट

दूसरा टेस्ट मैच एडीलेड में खेला गया। यहां बुमराह ने चार विकेट लिए। तीसरे टेस्ट में उन्होंने 9 विकेट लेकर सनसनी फैला दी थी। बुमराह ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भी नौ विकेट चटकाए। बुमराह ने अब तक एससीजी टेस्ट में 2 विकेट लिए हैं। रोहित शर्मा के नहीं खेलने के चलते वह एक बार फिर कप्तानी कर रहे हैं।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को चाहिए जीत

भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए एससीजी में मैच जीतना होगा। हालांकि जीत से भारत को फाइनल में जगह मिलने की गारंटी नहीं मिलेगी। अन्य मैचों के नतीजे इस बात को तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे। दक्षिण अफ्रीका पहले ही डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है।

यह भी पढ़ें- VIDEO: 'छेड़ दिया, नहीं छेड़ना था...', बुमराह से टकराना कोंस्टास को पड़ा भारी

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
Mahakumbh 2025: 6 अखाड़ों का फिल्मी स्टाइल में कुंभनगरी में प्रवेश #Shorts
महाकुंभ 2025: साधुओं का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप #shorts #mahakumbh2025
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: पुष्कर चाय की धूम, 15 अलग-अलग मसाले वाली चाय की चुस्की लेकर लोग बोले- वाह