IND V/S AUS TEST: रोहित शर्मा ने अश्विन-जडेजा की ली जबरदस्त फिरकी, बोले- 'इनको अपने रिकॉर्ड्स की बड़ी चिंता है'

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच भारत के नाम रहा और नागपुर में कंगारू टीम चारों खाने चित हो गई। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की दोनों पारियों में 20 में से 15 विकेट तो सिर्फ अश्विन और जडेजा ने अपने नाम किए।

 

Manoj Kumar | Published : Feb 12, 2023 8:14 AM IST

India V/S Australia Test. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच भारत के नाम रहा और नागपुर में कंगारू टीम चारों खाने चित हो गई। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की दोनों पारियों में 20 में से 15 विकेट तो सिर्फ अश्विन और जडेजा ने अपने नाम किए। दोनों गेंदबाजों के इस प्रदर्शन से रोहित शर्मा इतने खुश हुए कि इनकी फिरकी लेने से भी नहीं चूके। रोहित ने कहा कि दोनों बड़े खिलाड़ी हैं और अपने रिकॉर्ड्स की किताब साथ लेकर चलते हैं। आइए जानते हैं आखिर मामला क्या है...

रोहित शर्मा ने आखिर क्या कहा
मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमारे तीन स्पिनर्स हैं और मैं उनसे बहुत परेशान हूं। सभी को अपने रिकॉर्ड्स के बारे में पता है। कोई कहता है मुझे गेंद दो मेरे 250 विकेट होने वाले हैं। कोई कहता है कि मेरे 450 विकेट होने वाले हैं इसलिए बॉलिंग मुझे ही चाहिए। एक तो बोलता है मेरे को 5 विकेट लेने है, इसलिए बॉलिंग मुझे दो। रोहित ने कहा कि एक बात तो तीनों गेंदबाज एक ही छोर से बॉलिंग करने की मांग करने लगे। ऐसे में इनको संभालना बहुत मुश्किल हो जाता है। यह कप्तानी करने और बैटिंग करने से भी ज्याद मुश्किल काम है।

Latest Videos

 

 

अश्विन ने उड़ाया ऑस्ट्रेलिया का मजाक
मैच के बाद रविचंद्रन अश्विन ने रोहित शर्मा का इंटरव्यू लिया और उन्हें सभी फॉर्मेट में शतक लगाने वाले कप्तानों की लिस्ट में शामिल होने पर बधाई दी। इसके बाद उन्होंने कहा कि इस समय सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा पिच की हो रही है। ऑस्ट्रेलिया की टीम भी लगातार यह बातें कर रही है लेकिन जब आप खेल रहे थे तो गेंद सिली प्वाइंट पर क्यों नहीं गई। अश्विन ने कहा कि भारतीय बल्लेबाज तो मुश्किल में नहीं दिखे। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया का मजाक उड़ाते हुए कहा कि रोहित आप भी उसी पिच पर खेलर रहे थे कि कई दूसरी पिच थी।

यह भी पढ़ें

Women's T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत में इन 5 महिला क्रिकेटर्स पर रहेगी निगाहें, जानें क्या है इनकी ताकत?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

ईरान युद्ध में उतरा तो दुनिया में मचेगा हाहाकार! आ जाएगा Oil और Gas का संकट
ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर? Israel-Iran Conflict
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।