IND V/S AUS Test Series: आखिर दुनिया क्यों कहती है धोनी जैसा कोई नहीं? पोटिंग-कोहली भी नहीं तोड़ पाए यह रिकॉर्ड

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज होने वाली है और इसका पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। पूरी दुनिया की निगाहें इस सीरीज पर हैं क्योंकि यह टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण सीरीज है।

 

Manoj Kumar | Published : Feb 6, 2023 4:42 AM IST

MS Dhoni Records In Border-Gavaskar Trophy. दुनिया की सबसे बेहतरीन टेस्ट सीरीज का नाम लिया जाता है तो उसमें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का नाम सबसे पहले लिया जाता है। यह सीरीज पूरी दुनिया में लोकप्रिय है और खिलाड़ियों की नर्व्स का टेस्ट भी इस सीरीज में होती है। लेकिन इस सीरीज में बेहतरीन कप्तानों की बात होगी तो सबसे बड़ा नाम महेंद्र सिंह धोनी का आएगा क्योंकि धोनी के नाम ऐसा रिकॉर्ड है जिसे न तो कोहली ही छू पाए हैं और न ही रिकी पॉटिंग ही इस रिकॉर्ड को तोड़ पाए हैं।

आईसीसी की तीन ट्रॉफियां जीतने वाले कप्तान
महेंद्र सिंह धोनी इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने आईसीसी की तीनों ट्रॉफियां जीती हैं। टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले धोनी इकलौते कप्तान हैं। यही वजह है कि एमएस धोनी का नाम दुनिया के सबसे महान कप्तानों में गिना जाता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड ऐसा है जिसे कोई भी नहीं तोड़ पाया है। इस बार के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं और उनके पास सीरीज जीतकर भारत को टेस्ट चैंपियनशिप जिताने का बड़ा मौका है।

सबसे ज्यादा मैच धोनी ने जीते
महेंद्र सिंह धोनी 2008 से लेकर 2014 तक भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रहे और इस दौरान उन्होंने भारत को टेस्ट टीम में भी नंबर वन बनाने का कीर्तिमान गढ़ा था। बात करें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तो धोनी ने इस सीरीज में कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं और इनमें से 8 मैच जीते हैं। जबकि 4 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि धोनी की कप्तानी में 1 मैच ड्रॉ रहा था। विराट कोहली ने कुल 10 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें सिर्फ 3 मुकाबले ही जीत पाए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पॉटिंनग ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं और सिर्फ 2 मुकाबले ही जीत पाए हैं।

धोनी के नाम डबल सेंचुरी भी
महेंद्र सिंह धोनी के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज है जिसे कोई भी कप्तान नहीं तोड़ पाया है। दरअसल, वे इकलौते कप्तान हैं जिन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दोहरा शतक जमाया है। तब महेंद्र सिंह धोनी ने 224 रनों की पारी खेली थी। यह किसी भी भारतीय कप्तान का सर्वाधिका स्कोर भी है। अभी तक भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 15 बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली गई है। इसमें 9 बार भारत और 5 बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कब्जा किया है।

यह भी पढ़ें

IND V/S AUS Test: टी20 का खतरनाक खिलाड़ी टेस्ट में करने आ रहा धमाल, जानें अपने सपने को कैसे पूरा करेगा यह नौजवान?

 

 

Share this article
click me!