
India vs Australia, 3rd T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा T20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जा रहा है। होबार्ट के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना है। भारतीय टीम को पिछले मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में यह मैच उनके लिए काफी इंपोर्टेंट होने वाला है। मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम की प्लेइंग इलेवन में तीन बड़े बदलाव किए गए हैं, ऑस्ट्रेलिया में भी एक खिलाड़ी बाहर हुए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बड़े बदलाव करने के फैसले लिए हैं। पिछले मैच में खेल रहे तेज गेंदबाज हर्षित राणा को बाहर किया गया है। वहीं, संजू सैमसन और कुलदीप यादव भी इस मैच का हिस्सा नहीं हैं। इन तीनों की जगह बतौर विकेटकीपर जितेश शर्मा, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और बाएं हाथ के आस्तीन गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक बहुत बड़ा बदलाव हुआ है। अब तक भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने वाले तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। वह सिर्फ इस मैच में नहीं, बल्कि पूरे सीरीज से बाहर हो गए हैं। एशेज की तैयारी करने के लिए उन्हें भेजा गया है। पिछले मैच में उन्होंने भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी। चार ओवर में सिर्फ 10 रन देखकर तीन बड़े बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था, जिसमें शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा का विकेट था।
और पढ़ें- भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे टी20i में बने 5 बड़े रिकॉर्ड, मेलबर्न में बल्ले और गेंद से मचा धमाल
फवाद के मैदान पर भारतीय टीम के गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना होगा। इस ग्राउंड पर बल्लेबाज जमकर चौके और छक्के लगाते हैं। पिछले 14 मुकाबले में यहां पहले पारी औसत स्कोर 157 और दूसरी पारी का 141 रहा है। लेकिन आज के पिच रिपोर्ट के अनुसार एक बड़ा और हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को 180 रनों के भीतर रोकना चाहेगी।
भारत प्लेइंग 11: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, जोस इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवन, मार्कस स्टोयनिस, मैथ्यू शॉट, जेवियर बार्टलेट, सीन एंथनी एबॉट, नेथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन।
और पढ़ें- IND vs AUS, 3rd T20I: मेलबर्न की हार भुलाकर, होबार्ट में पलटवार करेगी सूर्यकुमार की सेना?