India vs Australia 3rd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की T20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 2 नवंबर को बैलेरीव ओवल मैदान पर भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 से खेला जाएगा। 

IND vs AUS Match Time & Venue: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की T20 सीरीज चल रही है, जिसका तीसरा मुकाबला 2 नवंबर, रविवार को होबार्ट के बैलेरीव ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। अब तक दो मैचों की बात करें तो कैनबरा में हुआ पहला मैच बारिश के चलते धुल गया था। इसके बाद दूसरे T20 मुकाबले में 17 साल बाद भारतीय टीम को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हार का सामना करना पड़ा था और ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट से जीत दर्ज की थी। ऐसे में तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम जीत दर्ज कर सीरीज को एक-एक के बराबरी पर करना चाहेगी और बाकी के दो मैच जीत कर भी सीरीज में 3-1 से विजयी होना चाहेगी।

कब कहां देखे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा T20

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा T20 इंटरनेशनल मुकाबला रविवार, 2 नवंबर को होबार्ट के बैलेरीव ओवल में खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 पर शुरू होगा, जबकि टॉस आधे घंटे पहले 1:15 पर होगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर भी की जाएगी। इसके अलावा अगर आप मैच को फ्री में देखना चाहते हैं, तो डीडी स्पोर्ट पर ये मैच आप बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं। वहीं, एशियानेट न्यूज हिंदी की वेबसाइट पर भी मैच से जुड़े ताजा अपडेट आपको मिलेंगे।

और पढ़ें- Sports Round Up: भारत की ऐतिहासिक जीत से लेकर अय्यर की चोट तक, जानें इस हफ्ते की 5 बड़ी खबरें

इन खिलाड़ियों की हुई तीसरे T20 से छुट्टी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी जोश हेजलवुड जो अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने पिछले मैच में भारतीय गेंदबाजों को खूब परेशान भी किया था। वो तीसरे मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे, उनकी जगह जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस या सीन एबॉट को मौका दिया जा सकता है, जिससे भारतीय टीम ने राहत की सांस ली है। वहीं, भारतीय टीम की बात की जाए तो भारत तीन स्पिनरों के साथ मैदान पर उतर सकता है और अर्शदीप को प्लेइंग 11 में जगह दे सकता है। उनकी जगह हर्षित राणा को प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- India vs South Africa Women: साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक कैसा रहा भारतीय महिला टीम का रिकॉर्ड

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पॉसिबल प्लेइंग 11

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा/अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नेमन और एडम जम्पा।