Kane Williamson Retirement: न्यूजीलैंड के इस धाकड़ बल्लेबाज ने T20I से लिया संन्यास

Published : Nov 02, 2025, 09:40 AM ISTUpdated : Nov 02, 2025, 09:50 AM IST
Kane Williamson retirement

सार

Kane Williamson Retirement: न्यूजीलैंड के स्टार प्लेयर केन विलियमसन ने T20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया। हालांकि, वो न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में खेलते रहेंगे।

Kane Williamson T20 Career Stats: टी20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी केन विलियमसन ने अब क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से रिटायर होने का ऐलान कर दिया है। 35 साल के केन विलियमसन ने रविवार को अपने संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने आखिरी बार T20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी टीम के लिए मैच खेला था। बता दें कि केन विलियमसन ने 2011 में T20 फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू किया और कुल 93 T20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिनमें से 75 मैच में उन्होंने टीम की कप्तानी भी की, आइए जानते हैं विलियमसन का T20 रिकॉर्ड...

रिटायरमेंट पर क्या बोले केन विलियमसन

केन विलियमसन ने अपने T20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट पर कहा कि ये कुछ ऐसा है जिसका मैं लंबे समय से हिस्सा रहा हूं और मैं उन मेमोरी और एक्सपीरियंस के लिए बहुत आभारी हूं। ये मेरे और टीम के लिए सही समय है, इससे टीम को आगे की सीरीज और अगले T20 वर्ल्ड कप के प्लान पर फोकस करने में आसानी होगी। इस टीम में बहुत सारा टैलेंटेड है, इन खिलाड़ियों को आगे लाना और उन्हें वर्ल्ड कप के लिए तैयार करना जरूरी होगा। केन विलियमसन के रिटायरमेंट पर न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा- हम उनका पूरा समर्थन करते हैं, जितना संभव हो हम उन्हें खेलते देखना चाहेंगे। लेकिन, इसमें कोई संदेह नहीं कि केन विलियमसन न्यूजीलैंड क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक है।

और पढ़ें- याराना टूटा तो भावुक हुए डेविड वार्नर, खास दोस्त केन विलियमसन के लिए लिखी ये दिल छू लेने वाली बात

IND vs AUS, 3rd T20I: मेलबर्न की हार भुलाकर, होबार्ट में पलटवार करेगी सूर्यकुमार की सेना?

T20 इंटरनेशनल में ऐसा रहा केन विलियमसन का सफर

केन विलियमसन न्यूजीलैंड के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर है। T20 फॉर्मेट में उन्होंने 93 मैचों में 2575 रन बनाए है, उनसे आगे इस लिस्ट में मार्टिन गप्टिल है, जिन्होंने 3531 रन बनाए थे। केन विलियमसन ने 75 मैचों में न्यूजीलैंड की कप्तानी भी की, जिसमें उन्होंने 39 मैच अपनी कप्तानी में जिताए थे। उन्होंने 2016 और 2022 T20 वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी करते हुए न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल तक पहुंचाया था। इसके अलावा 2021 वर्ल्ड कप में फाइनल में भी टीम पहुंची, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा। केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली, लेकिन अब उन्होंने टी20 से संन्यास ले लिया है। हालांकि, वो टीम के वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!