India vs England 5th Test Match: रोहित और शुभमन के शतक से भारत मजबूत, स्कोर 290/3

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट मैच में दूसरे दिन रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ते हुए भारत को मजबूत स्थिति में ला दिया है। भारत ने अब तक तीन विकेट के नुकसान  पर 290 रन बना लिए हैं।

इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांचवा और अंतिम टेस्ट मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जा रहा है। पहले दिन इंग्लैंड की पूरी टीम 218 रन के स्कोर पर आउट हो गई थी जबकि भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिए थे। दूसरे दिन के खेल में भारत ने शानदार शुरुआत की। पहले कप्तान रोहित शर्मा ने शतक जड़ा अपना शतक पूसाथ शुभमन गिल ने भी पांचवे अंग्रेजों के खिलाफ शतक जड़ दिए हैं।

 लंच ब्रेक तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए थे। लंच के बाद रोहित शर्मा ज्यादा देर नहीं टिक सके और अपना विकेट गंवा बैठे। भारत का स्कोर फिलहाल 66 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 290 रन है। इससे पहले पहले दिन के खेल में रोहित और यशस्वी ने टीम को शानदार शुरुआत दी थी। पहले दिन की पारी में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक पूरे कर लिए थे।

Latest Videos

पढ़ें कुलदीप की फिरकी में घूमे अंग्रेज, धर्मशाला में स्पिन गेंदबाज ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

यशस्वी के रूप में लगा था पहला झटका
भारत ने पहला विकेट यशस्वी जायसवाल के रूप में खोया था। यशस्वी 57 रनों के निजी स्कोर पर शोएब बशीर की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट खेलने के चक्कर में स्टंप आउट हो गए। अगले दिन रोहित शर्मा और शुभमन गिल दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली। हांलाकि रोहित और शुभमन भी शतक बनाने के बाद ज्यादा देर टिक नहीं सके और आउट हो गए। रोहित शर्मा ने 102 रन बनाए जबकि शुभमन 110 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। 

कुलदीप और अश्विन ने की शानदार गेंदबाजी
धर्मशाला में पहले दिन भारत की तरफ से कुलदीप यादव और आर अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम के पसीने छुड़ा दिए थे। कुलदीप यादव ने 78 रन देकर पांच विकेट हासिल किए जबकि अपना 100 वां टेस्ट मैच खेल रहे आर अश्विन ने भी 4 विकेट लेकर इंग्लैंड की टीम की कमर तोड़ दी थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय