IND vs NED World Cup Warm Up Match: बारिश की वजह से रद्द हुआ भारत बनाम नीदरलैंड मैच, भारत नहीं खेल पाया एक भी वार्मअप मैच

वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत का दूसरा वार्मअप मैच 03 अक्टूबर को नीदरलैंड के साथ खेला जाना है। यह मैच तिरूवनंतपुर क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से शेड्यूल रहा लेकिन बारिश की वजह से मैच रद्द करना पड़ गया।

Manoj Kumar | Published : Oct 3, 2023 8:31 AM IST / Updated: Oct 03 2023, 05:04 PM IST

IND vs NED World Cup Warm Up Match. आईसीसी वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारतीय टीम का दूसरा वार्मअप मैच 03 अक्टूबर को खेला जाना था लेकिन तिरूवनंतपुरम में बारिश की वजह से टॉस नहीं हो पाया। काफी देर इंतजार के बाद भी बारिश नहीं थमी तो यह मैच भी रद्द कर दिया गया। बता दें कि भारत का पहला वार्मअप मैच भी बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था।

टीम इंडिया ने पूरे साल खेला बेहतर क्रिकेट

वनडे वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया की परफार्मेंस को देखेंगे तो यह टीम पूरे साल बेहतर क्रिकेट खेलती रही है। यही वजह है कि भारत को आईसीसी वनडे वर्ल्डकप 2023 का फेवरेट विनर माना जा रहा है। टीम में भले ही 11 खिलाड़ी खेलते हैं लेकिन टीम में शामिल सभी 15 खिलाड़ी इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की परफार्मेंस कमाल की रही है। वहीं, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव भी बेहतर क्रिकेट खेल रहे हैं।

बारिश से धुल गया था पहला मैच

वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत का पहला वार्मअप मैच इंग्लैंड के खिलाफ था लेकिन टॉस से आगे मैच नहीं हो पाया। गुवाहाटी में लगातार बारिश के कारण मैच को रद्द घोषित करना पड़ा था। वही हाल तिरूवनंतपुरम का भी है। यहां भी दो मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं। अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका के मैच में टॉस तक नहीं हो पाया और मैच रद्द कर दिया गया। वहीं ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड का मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका। मौसम विभाग के अनुसार 3 अक्टूबर को भी तिरुवनंतपुरम में बारिश का अनुमान लगाया गया है।

भारत की टीम- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

नीदरलैंड की टीम- स्कॉट एडवर्ड्स, मैक्स ओ डाड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामनुरू, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट।

यह भी पढ़ें

ICC ODI World Cup 2023: कैसे पाएं क्रिकेट विश्वकप के टिकट, टीवी-मोबाइल पर ऐसे देखें मैच

 

Read more Articles on
Share this article
click me!