सार

भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्डकप 2023 का आगाज 05 अक्टूबर से है। इस टूर्नामेंट में दुनिया की कुल 10 दिग्गज टीमे हिस्सा ले रही हैं। भारत के अलग-अलग शहरों में सभी मैच खेले जाएंगे।

 

How to watch odi world cup 2023 matches. आप क्रिकेट फैन हैं और स्टेडियम में मैच देखना चाहते हैं तो वनडे वर्ल्डकप 2023 के मैचों के लिए टिकट खरीदने होंगे। यह टिकट ऑनलाइन भी खरीदे जा सकते हैं और वेन्यू पर भी मिलेगा। लेकिन यदि आप घर बैठे ही मोबाइल या फिर टीवी स्क्रीन पर मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो उसकी भी व्यवस्था है। हम आपको बता रहे हैं कि कैसे वनडे विश्वकप 2023 के मैच देखे जा सकते हैं।

10 शहरों में आयोजित होंगे 48 वनडे मैच

ICC ODI World Cup 2023 का आयोजन भारत के 10 शहरों में किया जा रहा है। कुल 48 मैच खेले जाने हैं। इन शहरों में नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद, ईडन गार्डेन क्रिकेट स्टेडियम कोलकाता, धर्मशाला, अरूण जेटल स्टेडियम नई दिल्ली, इकाना स्टेडिय लखनऊ, वानखेड़े स्टेडियम मुंबई, राजीव गांधी इंटरनेशन स्टेडियम हैदराबा, चिन्नास्वामी चेन्नई और बेंगलुरू के क्रिकेट स्टेडियम में मैच होंगे।

कैसे खरीदें वनडे वर्ल्डकप 2023 के टिकट

वनडे वर्ल्डकप 2023 स्टेडियमदर्शक क्षमताकैसे बुक करें टिकट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद1,32,000ऑनलाइन खरीदें (PayTM या ICC वेबसाइट या Bookmyshow)
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम चेन्नई40,000ऑनलाइन खरीदें (PayTM या ICC वेबसाइट या Bookmyshow)
एमए चिदम्बरम स्टेडियम बेंगलुरू50,000ऑनलाइन खरीदें (PayTM या ICC वेबसाइट या Bookmyshow)
अरुण जेटली स्टेडियम नई दिल्ली41,842ऑनलाइन खरीदें (PayTM या ICC वेबसाइट या Bookmyshow)
एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला23,000ऑनलाइन खरीदें (PayTM या ICC वेबसाइट या Bookmyshow)
राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद55,000ऑनलाइन खरीदें (PayTM या ICC वेबसाइट या Bookmyshow)
ईडन गार्डन्स कोलकाता66,000ऑनलाइन खरीदें (PayTM या ICC वेबसाइट या Bookmyshow)
इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ55,000ऑनलाइन खरीदें (PayTM या ICC वेबसाइट या Bookmyshow)
वानखेड़े स्टेडियम मुंबई32,000ऑनलाइन खरीदें (PayTM या ICC वेबसाइट या Bookmyshow)
एमसीए स्टेडियम पुणे37,406ऑनलाइन खरीदें (PayTM या ICC वेबसाइट या Bookmyshow)

कैसे करें क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 टिकट के लिए रजिस्ट्रेशन

सबसे पहले cricketworldcup.com/register पर लॉग इन करें। फिर ईमेल, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और देश का नाम भरें। फिर जहां के मैच देखने हैं, वह शहर चुनें। आप 1 या अधिक शहर चुन सकते हैं। शहर के बाद मैच चुनना है, जो आप देखना चाहते हैं। फिर आपको ईमेल पर टिकटों की बिक्री का पूरा शेड्यूल मिल जाएगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन पूरा होगा और आईसीसी से मैसेज मिलेगा। आप BookmyShow, PayTM और ICC वेबसाइट से भी ऑनलाइन टिकट ले सकते हैं।

टीवी- मोबाइल पर कहां देखें वनडे वर्ल्डकप मैच

वनडे विश्वकप 2023 के टीवी राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं। इस चैनल पर सभी मैच देखे जा सकते हैं। वहीं मोबाइल यूजर्स के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। कुछ मोबाइल कंपनियां फ्री लाइव स्ट्रीमिंग भी कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें

ODI World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्डकप का फुल शेड्यूल, क्या होगी सभी मैचों की टाइमिंग-वेन्यू