IND vs NZ 2nd T20I: भारत-न्यूजीलैंड के मैच में खराब पिच होने के बाद क्यूरेटर पर गिरी गाज

हाल ही में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा t20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया। लेकिन खराब पिच के कारण इस मैच में दोनों ही टीम की तरफ से एक भी छक्का नहीं पड़ा। इसके बाद स्टेडियम के क्यूरेटर पर गाज गिर गई है।

स्पोर्ट्स डेस्क : लखनऊ का इकाना स्टेडियम उस समय विवादों में आ गया, जब रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा t20 इंटरनेशनल मैच खेला गया। इस दौरान मैच में 249 गेंदें फेंकी गई, लेकिन एक भी छक्का नहीं लगा। जिसके बाद भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पिच को लेकर नाराजगी भी जताई थी। अब इस पर संज्ञान लेते हुए पिच क्यूरेटर को उनके पद से हटा दिया गया है और संजीव कुमार अग्रवाल को इकाना स्टेडियम का नया पिच क्यूरेटर बनाया गया है।

कौन होते हैं पिच क्यूरेटर

Latest Videos

बता दें कि पिच क्यूरेटर क्रिकेट में पिच को तैयार करने से लेकर उसकी देखभाल करने वाले व्यक्ति को कहा जाता है। लेकिन हाल ही में लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच मैच के लिए सही नहीं पाई गई। बताया जा रहा है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच t20 मैच से पहले यहां पर कई सारे घरेलू क्रिकेट खेले जा चुके हैं और इसका अत्यधिक उपयोग हुआ। साथ ही खराब मौसम के कारण पिच की हालात ठीक नहीं थी। जिसके चलते मौजूदा पिच क्यूरेटर को उनके पद से हटा दिया गया और अब संजीव कुमार अग्रवाल को इकाना स्टेडियम का नया पिच क्यूरेटर बनाया है।

कौन है संजीव अग्रवाल

बता दें कि संजीव अग्रवाल भारत के एक पिच क्यूरेटर हैं। उन्होंने बांग्लादेश में भी कई पिचें तैयार की है। हालांकि, पिछले साल उन्हें वहां से हटा दिया गया। बताया जा रहा है कि संजीव कुमार क्यूरेटर तपोश चटर्जी के साथ मिलकर लखनऊ के इकाना स्टेडियम की देखभाल करेंगे। फिलहाल यहां पर कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं होगा। लेकिन बताया जा रहा है कि महिला आईपीएल के मैच यहां खेले जाने हैं। ऐसे में संजीव अग्रवाल के पास पर्याप्त समय है इसको ठीक करने के लिए।

हार्दिक पांड्या ने की थी शिकायत

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में केवल 99 रन ही बना पाई थी। जवाब में भारत ने सिर्फ एक बॉल शेष रहते मैच को अपने नाम किया था। इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पिच को लेकर कड़ी आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था कि यह पिच t20 के लायक नहीं है। सोशल मीडिया पर भी लखनऊ स्टेडियम को लेकर कई सवाल खड़े किए गए और यूजर्स ने कमेंट कर कहा कि टी20 मैच की जगह टेस्ट क्रिकेट दिखा दिया, जहां पर एक भी छक्का नहीं पड़ा।

ये भी पढ़ें- भारत का मान रखने वाली बेटियों को टीम इंडिया ने किया सलाम, राहुल द्रविड़ का यह वीडियो दिल जीतने लेगा

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!