
स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रविवार, 22 अक्टूबर 2023 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच धमाकेदार मुकाबला हुआ। इस मैच में भारतीय टीम ने अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया। इस मैच में विराट कोहली ने भी अपनी शानदार लय एक बार फिर दिखाई और 95 रनों की पारी खेली। हालांकि, वह अपने शतक से चूक गए। उनकी इस धमाकेदार पारी पर उनकी वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने कैसा रिएक्शन दिया आइए हम आपको बताते हैं।
विराट कोहली की परफॉर्मेंस पर अनुष्का शर्मा का रिएक्शन
न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली की धमाकेदार पारी को देखते हुए अनुष्का शर्मा ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पर इंस्टा स्टोरी शेयर की और लिखा ऑलवेज प्राउड ऑफ यू... यानि तुम पर हमेशा गर्व है।
इसके अलावा एक और इंस्टा स्टोरी में अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें "Stormchaser" कहा और उसके साथ एक दिल वाली इमोजी भी बनाई। सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा के ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि न्यूजीलैंड के 274 रनों के लक्ष्य को पूरा करने के लिए विराट कोहली ने 104 गेंद में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 95 रनों की पारी खेली। हालांकि, 47 में ओवर में विराट कोहली ने छक्का मारकर अपनी टीम को जीत दिलाने की और अपने शतक को पूरा करने की कोशिश की, लेकिन ग्लेन फिलिप्स की बॉल पर मैट हेनरी ने बाउंड्री पर उनका कैच लपक लिया।
भारतीय टीम ने तोड़ा 20 साल पुराना रिकॉर्ड
बता दें कि आईसीसी प्रतियोगिता में न्यूजीलैंड की टीम भारतीय टीम से लगातार 20 साल से जीतती चली आ रही है। इस सिलसिले को भारतीय टीम ने रविवार को तोड़ा। दरअसल, भारतीय टीम ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया और निर्धारित 50 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर न्यूजीलैंड की टीम ने 273 रन बनाएं। जवाब में भारतीय टीम ने 48 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 274 रन बनाकर इस मैच को चार विकेट से अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने 46 रन, शुभमन गिल ने 26 रन, विराट कोहली ने 95 रन, श्रेयस अय्यर ने 33 रन, केएल राहुल ने 27 रन और रविंद्र जडेजा ने 39 रनों की पारी खेली।