भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई 2023 से शुरू हो रहा है। यह मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा। यह एक तरह से टीम इंडिया के लिए वर्ल्डकप की शुरूआत भी है।
IND vs WI ODI. भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। 27 जुलाई 2023 को शाम 7 बजे पहला वनडे मैच शेड्यूल है। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह एक तरह से वनडे वर्ल्डकप का आगाज है क्योंकि इस सीरीज के बाद टीम इंडिया वनडे विश्वकप की तैयारियों में जुट जाएगी। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम विश्वकप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है, लेकिन वे अपनी इज्जत बचाने के लिए टीम इंडिया को कड़ी चुनौती जरूर देंगे। कैरिबियाई टीम में दिग्गज बैटर शिमरन हेटमायर की वापसी हुई है।
वर्ल्डकप से पहले भारत के 12 मैच
वनडे वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया को कुल 12 वनडे मुकाबले खेलने हैं। जिसकी शुरूआत वेस्टइंडीज के साथ होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच कुल 3 वनडे मैच खेले जाएंगे। इसके अलावा भारतीय टीम एशिया कप में कुल 6 वनडे मैच खेल सकती है। चार मैच तो लीग स्तर के होंगे और भारत फाइनल में पहुंचता है तो कुछ 6 मुकाबले हो जाएंगे। इसके अलावा टीम इंडिया के 3 वनडे मुकाबले विश्वकप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया से होने हैं। कुल मिलाकर भारतीय टीम अपनी तैयारियां वेस्टइंडीज सीरीज के साथ ही करने जा रही है।
भारत बनाम वेस्टइंडीज हेड-टू-हेड मुकाबले
1 साल पहले खेली गई थी लास्ट सीरीज
भारत और वेस्टइंडीज के बीच इससे पहले अंतिम मुकाबला 17 जुलाई 2022 को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया था। वह मुकाबला टीम इंडिया ने 103 रनों से जीत लिया था। वेस्टइंडीज की धरती पर दोनों देशों के बीच कुल 42 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 19 और वेस्टइंडीज ने 20 मुकाबले जीते हैं। यह सीरीज भारत के लिए यह रिकॉर्ड सुधारने का भी मौका है क्योंकि अपनी धरती पर कैरिबियाई टीम भारी रही है।
यह है टीम इंडिया- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, रितुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, शार्दूल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार।
यह है वेस्टइंडीज टीम- शाई होप, रोवमैन पॉवेल, एलिक अथानाजे, यानिक करिहा, केसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोटी, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर।
यह भी पढ़ें