भारत बनाम वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। बारिश की वजह से 5वें दिन का खेल न होने से यह टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है।
IND vs WI Test Draw. भारत बनाम वेस्टइंडीज की बीच दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ होने से भारत ने सीरीज पर तो कब्जा कर लिया है लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में नुकसान हुआ। बारिश से धुले मैच में भारत की उम्मीदें भी फीकी पड़ गई हैं। इस मैच के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत अब दूसरे नंबर पर पहुंच गया है, जबकि पाकिस्तान की टीम नंबर 1 की पोजीशन पर पहुंच गई है।
2019 में शुरू हुई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप
2019 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरूआत हुई थी। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले एशेज सीरीज से इस रैंकिंग की शुरूआत हुई। उसी साल भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज का दौरा किया था और 2-0 से टेस्ट सीरीज भी जीता था। अब चार साल बाद फिर वही हालात बने हैं। एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज पर कब्जा किया है, वहीं भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज से सीरीज जीती है। बस फर्क इतना आया है कि भारत ने इस बार 1-0 से सीरीज जीती, जिसका नुकसान उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में चुकानी पड़ी है।
बारिश की वजह से भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट मैच ड्रॉ
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया। भारत ने जीतने के उद्देश्य से चौथे दिन दो सौ से कम रनों पर ही पारी घोषित कर दी और वेस्टइंडीज के दो विकेट भी चटका दिए लेकिन 5वें दिन बारिश ने भारत की उम्मीदों को धराशायी कर दिया। बारिश की वजह से यह मैच ड्रॉ घोषित करना पड़ा है।
भारत को क्या नुकसान हुआ
हर टेस्ट मैच में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 12 प्वाइंट दांव पर होते हैं। भारत ने पहला टेस्ट जीता और 12 प्वाइंट भी अर्जित किए लेकिन दूसरा टेस्ट ड्रॉ होने की वजह से भारत और वेस्टइंडीज को सिर्फ 4-4 प्वाइंट ही मिले। यह मैच टाई होता तो कम से कम 6 प्वाइंट जरूर मिलते। इसकी वजह से भारत अब नंबर 2 पर पहुंच गया है जबकि पाकिस्तान की टीम नंबर 1 की पोजीशन पर पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें
हरमनप्रीत कौर पर दो मैचों का बैन लगा सकती है आईसीसी, जानें क्या है पूर मामला