Women's World Cup 2025: खतरनाक ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया की टक्कर, क्या विशाखापट्टनम में होगी वापसी?

Published : Oct 12, 2025, 12:46 PM IST
IND vs AUS, Women's World Cup 2025

सार

India W vs Australia W: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला विश्व कप 2025 का 13वां मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। भारतीय टीम को पिछले मैच में हार मिली थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया अभी तक इस टूर्नामेंट में अपराजय रही है। 

IND vs AUS, Women's World Cup 2025: आज महिला वनडे विश्व कप 2025 का 13वां मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें विशाखापट्टनम स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 से होगी, आपकी टॉस आधा घंटा पहले होगा। अंक तालिका में भारतीय टीम इस समय नंबर तीन पर है, तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे नंबर पर है। पिछला मुकाबला टीम इंडिया-साउथ अफ्रीका के खिलाफ हारकर आ रही है, जबकि आस्ट्रेलिया ने पिछले मैच में पाकिस्तान को धूल चटाई है। ऐसे में भारतीय महिला टीम की नजरें वापसी पर होंगी। हालांकि, दोनों के आंकड़े कमाल के हैं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच ODI में हेड टू हेड आंकड़े कैसे हैं?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे में पिछले 10 मुकाबले में हेड टू हेड आंकड़ा देखें, तो ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा पूरी तरह से भारी रहा है। कंगारूओं ने 10 में से 9 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि 1 मैच सिर्फ टीम इंडिया जीती है। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले यह दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम किया था। हालांकि, भारतीय टीम ने उसे सीरीज में लाजवाब प्रदर्शन किया था। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के सामने टीम इंडिया एक बड़ी चुनौती लेकर उतर सकती है।

और पढ़ें- NZ vs BAN, Womens ODI World Cup 2025: कल का मैच कौन जीता?

विशाखापट्टनम में बल्लेबाज या गेंदबाज किसका होता है राज?

विशाखापट्टनम के मैदान पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों को ज्यादा फायदा मिलता है, क्योंकि बाद में यहां ओस आने की काफी ज्यादा संभावना होती है। भारतीय महिला टीम ने पिछला मुकाबला इसी मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था, जिसमें तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाए थे, जिसे साउथ अफ्रीका ने 48.5 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके अलावा यहां तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिली है। पिछले 10 मुकाबले में 74 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं, जबकि स्पिन के खाते में 38 विकेट गए हैं।

स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर को करनी होगी वापसी

भारतीय महिला टीम की दो सबसे प्रमुख बल्लेबाज स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर का बल्ला अभी तक इस टूर्नामेंट में नहीं चला है। एक तरफ स्मृति पिछले तीन मुकाबले में 23, 8 और 23 रन बनाई हैं, तो वहीं दूसरी ओर हरमन के बल्ले से 21, 19 और 9 रन निकले हैं। हरमनप्रीत टीम की कप्तान, तो स्मृति उपकप्तान हैं। ऐसे में उनके बल्ले से रन निकलना टीम के लिए बेहद जरूरी है। भारतीय महिला टीम को प्वाइंट्स टेबल में ऊपर बने रहना है, तो इन दोनों के बल्ले से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

भारतीय महिला संभावित प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, अमनजोत कौर, नल्लापुरेड्डी चरनी, क्रांति गौड़।

ऑस्ट्रेलिया महिला संभावित प्लेइंग 11: एलिसा हिली (कप्तान/विकेटकीपर), फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एन्नाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहिला मैकग्राथ, सोफी मोलिनेक्स, किम गार्थ, अलाना किंग, मेगन शुट्ट।

और पढ़ें- ENG vs SL, Women's ODI World Cup 2025: कल का मैच कौन जीता?

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL Flashback: 2020 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?
IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड