T20 World Cup 2024: चंद महीनों में जीरो से हीरो बने हार्दिक, बोले- मैंने एक शब्द नहीं कहा, यह सभी के सीखने का समय

Published : Jun 30, 2024, 03:53 PM ISTUpdated : Jun 30, 2024, 03:55 PM IST
Hardik Pandya

सार

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) जीत लिया है। इस प्रतियोगिता में हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया। वह चंद महीनों में जीरो से हीरो बने हैं। 

खेल डेस्क। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) जीतकर इतिहास रचा है। भारत की जीत में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का बड़ा रोल रहा। बल्लेबाजी कर उन्होंने तेज रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी के समय विकेट लिए।

पिछले कुछ महीनों में हार्दिक ने जीरो से हीरो तक का सफर किया है। यह किसी रोलर कोस्टर राइड की तरह रहा। आईपीएल सीजन 2023 में हार्दिक गुजरात टाइटन्स के कप्तान थे। उन्होंने अपनी टीम को आईपीएल का खिताब दिलाया। आईपीएल सीजन 2024 में हार्दिक मुंबई इंडियन्स टीम में आए। उन्हें कप्तान बनाया गया। हार्दिक को मुंबई इंडियन्स को पांच बार आईपीएल जिताने वाले रोहित शर्मा से लेकर कप्तानी दी गई थी। यह बदलाव काम नहीं आया। मुंबई इंडियन्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। टीम प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे रही। हार्दिक का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा। मैदान में लोगों ने हार्दिक के खिलाफ नारेबाजी तक की।

अपने आंसुओं को रोक नहीं सके हार्दिक

आईपीएल के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हार्दिक को उप कप्तान बनाया गया। कप्तान रोहित शर्मा बने। वर्ल्ड कप में हार्दिक के साथ ही टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया। मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए हार्दिक अपने आंसुओं को रोक नहीं सके। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों में उनके साथ क्या-क्या हुआ।

हार्दिक बोले- मेरे साथ जो हुआ वह ठीक नहीं था

हार्दिक ने कहा, "आज हमें वह मिला जो पूरा देश चाहता था। मेरे लिए सबसे खास बात यह है कि मेरे पिछले 6 महीने कैसे रहे। मेरे साथ जो हुआ वह ठीक नहीं था। मैंने एक शब्द भी नहीं बोला। मुझे पता था कि अगर कड़ी मेहनत करता रहा तो चमक सकता हूं। वह कर सकता हूं जो करना चाहिए। जो लोग मुझे एक प्रतिशत भी नहीं जानते उन्होंने मेरे बारे में बहुत कुछ कहा। मैंने जवाब में एक शब्द भी नहीं कहा।"

यह भी पढ़ें- विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी T20I से लिया संन्यास, जानें कैसा रहा दोनों का करियर, बनाए कौन से रिकॉर्ड

उन्होंने कहा, "लोगों ने अपनी बात कही है। कोई मुद्दा नहीं है। मैंने हमेशा माना है कि शब्दों से जवाब देने की जरूरत नहीं है। समय आएगा और लोगों को जवाब मिल जाएगा। यह प्रशंसकों और बाकी सभी के लिए सीखने का समय है कि हमें शिष्ट होना चाहिए। मुझे यकीन है कि मेरे बारे में बोलने वाले लोग भी आज खुश होंगे।"

यह भी पढ़ें- टी-20 विश्वकप में जीत के साथ विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ ये अनोखा रिकॉर्ड

PREV

Recommended Stories

IPL 2026 Auction: BCCI ने की 1005 खिलाड़ियों की कटौती, 35 नए नामों के साथ ये 350 खिलाड़ी तैयार
IND vs SA 1st T20I: कटक में होगी जोरदार टक्कर, जानें प्लेइंग 11 और हेड-टू-हेड