सार

टी 20 विश्वकप जीतने के बाद भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के नाम एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह टी20 विश्वकप, अंडर 19 विश्वकप, वनडे इंटरनेशनल वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 

क्रिकेट। भारत के हरफनमौला खिलाड़ी विराट कोहली के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। टी 20 विश्वकप जीतने के बाद भारत के विराट कोहली टी20, अंडर 19 विश्वकप, वनडे इंटरनेशनल वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। यह अनोखा रिकॉर्ड उनके नाम इस टी 20 विश्वकप जीतने के बाद दर्ज हुआ है। वहीं रोहित शर्मा के नाम वन डे में सर्वाधिक शतक बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा है।

टी20 विश्वकप में टीम इंडिया की जीत के साथ बना रिकॉर्ड
विराट कोहली के अर्धशतक के साथ टी 20 विश्वकप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने 20 ओवर में 176 रन का स्कोर बनाया था। साउथ अफ्रीका के सामने 177 रनों का लक्ष्य था। अफ्रीका की टीम तेजी से लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी और एक समय मैच भारत के हाथ से निकलता दिख रहा था लेकिन इंडिया के तेज गेंदबाजों ने अंत में बाजी पलट दी और मैच जीत लिया। भारत के टी20 विश्वकप जीतने के बाद किंग कोहली के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया।  

पढ़ें रोहित शर्मा ने किया टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा, कौन होगा नया कप्तान, जानें कौन-कौन कतार में

टी20, अंडर-19 और ओडीआई विश्वकप जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने कोहली
भारत के स्टार बल्लेबाज और शानदार क्रिकेटर विराट कोहली को यूं ही किंग कोहली नहीं कहा जाता है। विराट ने टी 20 विश्वकप के फाइनल में मुश्किल दौर में टीम को संकट से ऊबारने वाली पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने के साथ अपने नाम अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया है। विराट कोहली एक मात्र ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टी 20 विश्वकप, अंडर-19 विश्वकप और वनडे इंटरनेशनल वर्ल्ड कप के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती हो। किसी भी भारतीय प्लेयर के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज नहीं है।