
Team India Dinner At Coach House: वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 अक्टूबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपने घर पर एक शानदार डिनर का आयोजन किया। ये डिनर पार्टी 8 अक्टूबर, बुधवार को गौतम गंभीर के घर हुई, जिसमें शुभमन गिल के अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम का हिस्सा रहे सभी खिलाड़ी पहुंचे। वहीं, हर्षित राणा जो इस टीम का हिस्सा नहीं है वो भी गौतम गंभीर के यहां डिनर पर पहुंचे, आइए आपको दिखाते हैं इनका वीडियो...
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा न होने के बाद भी हर्षित राणा गौतम गंभीर के घर पहुंचे। दरअसल, उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना गया है। ऐसे में भारतीय टीम के हेड कोच से उनकी नजदीकियां काफी चर्चा में रहती है। गौतम गंभीर के घर में हर्षित राणा एक अलग अंदाज में अपनी अलग कार में नजर आए, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं हर्षित राणा को इनवाइट करने की वजह यह भी हो सकती है कि हर्षित भी गौतम गंभीर की तरह दिल्ली के ही रहने वाले हैं।
और पढ़ें- 'उनके फेल होने का इंतजार...,' रोहित शर्मा के वनडे करियर को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान
बस से पहुंची पूरी भारतीय टीम
गौतम गंभीर के घर हुए डिनर में पूरी भारतीय टीम और सपोर्टिंग स्टाफ एक बड़ी बस से पहुंचा। शुभमन गिल काफी कूल अंदाज में नजर आए। इसके अलावा केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू डेनिम में नजर आए। भारतीय टीम के खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ के साथ बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी गौतम गंभीर के यहां डिनर पर पहुंचे। गौतम खुद सभी क्रिकेटर्स का वेलकम करने के लिए अपने घर के गेट पर मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में भी गरजेगा अभिषेक शर्मा का बल्ला, एबी डिविलियर्स ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
गौतम गंभीर ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले और वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के साथ एक फ्रेंडली माहौल क्रिएट करना चाहते थे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया दौरे के पर उनकी स्ट्रेटजी क्या होगी इस पर भी विचार किया गया। बता दें कि भारतीय टीम को 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना है। इसके अलावा 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है।