
Team India Upcoming Matches: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम इस समय रेस्ट पर चल रही है। बीसीसीआई ने अगस्त के पूरे महीने में भारतीय टीम को आराम दिया और सितंबर के बाद से उनका बैक टू बैक शेड्यूल शुरू होने वाला है, जिसमें एशिया कप 2025 से लेकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज भी है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि आने वाले 4 महीनों में भारतीय टीम किस देश का दौरा करेगी और कहां कौन से मैच खेलेगी...
9 सितंबर 2025 से 28 सितंबर तक यूएई में एशिया कप का आयोजन होने वाला है। इस सीरीज में भारत को ग्रुप स्टेज पर तीन मैच खेलने हैं। इसके बाद भारत अगर क्वालीफाई करता है, तो उसे क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले भी खेलना पड़ सकता है। एशिया कप में भारत का शेड्यूल इस प्रकार है-
10 सितंबर 2025 भारत बनाम यूएई, अबू धाबी
14 सितंबर 2025 भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई
19 सितंबर 2025 भारत बनाम ओणम आबूधाबी
एशिया कप 2025 के बाद 2 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए वेस्टइंडीज की टीम भारत का दौरा करेगी। पहला टेस्ट मैच 2 से 6 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच 10 से 14 अक्टूबर के बीच होगा।
और पढे़ं- एशिया कप 2025 में कुछ ऐसा हो सकता है भारत का 15 मेंबर्स स्क्वॉड, 3 बड़े मैच विनर का खेलना मुश्किल!
Asia Cup 2025: 5 से 21 सितंबर तक यूएई में होगा एशिया कप, क्या होगी भारत-पाक की भिड़ंत?
अक्टूबर में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। ये सीरीज 19 अक्टूबर से 8 नवंबर तक चलेगी। जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जाएंगे। कहा जा रहा है कि इन वनडे मैच में भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली नजर आ सकते हैं।
इस साल के अंत में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के साथ भी टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। साउथ अफ्रीका की टीम 14 नवंबर से 19 दिसंबर तक भारत के दौरे पर रहेगी। इस सीरीज में दो टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जाएंगे। इसका पूरा शेड्यूल आना अभी बाकी है।