
Indore Tea Vendor Viral Video: हाल ही में 18 जनवरी 2025, रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भले ही भारतीय टीम को 41 रनों से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन से पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और खासकर इंदौर के लोग इस सेंचुरी को अलग ही अंदाज में मनाते नजर आए। इंदौर के एक मशहूर चाय वाले ने विराट कोहली के शतक पर फ्री में चाय पिलाने शुरू कर दिया।
इंस्टाग्राम पर shiva.chai.official नाम से बने पेज पर इंदौर के फेमस शिवा टी स्टॉल का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में इंदौर के मशहूर चाय वाले शिवा ने विराट कोहली के शतक की खुशी में लोगों को फ्री चाय पिलाना शुरू कर दिया। जैसे ही ये खबर फैली इस चाय की दुकान पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर कोई विराट कोहली की तारीफ करता नजर आया। साथ ही मुफ्त चाय का मजा भी लिया। चाय स्टॉल के मालिक ने बताया कि वो विराट कोहली के बहुत बड़े फैन है। विराट सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। उनकी मेहनत, अनुशासन और मैदान पर जुनून देखकर हर कोई कुछ ना कुछ सीख सकता है। इसी खुशी को लोगों के साथ बांटने के लिए उन्होंने फ्री चाय पिलाने का फैसला किया।
और पढ़ें- IND vs NZ 3rd ODI: विराट कोहली का शतक भी टीम इंडिया को नहीं बचा सका, न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास
IND vs NZ: कीवी के पंख कतरने में 'हिटमैन' हुए फेल, तीनों ODI मुकाबले में क्रीज पर आए और गए
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 337 रन बनाएं। जवाब में भारतीय टीम 46 ओवर में 296 रनों पर ऑल आउट हो गई। हालांकि, विराट कोहली ने 108 गेंद में 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 124 रन बनाएं। ये उनके करियर का 85वां शतक है। इंदौर के मैदान पर विराट कोहली ने पहली बार शतक लगाया, जिसकी खुशी लोगों के चेहरे पर साफ नजर आई। इस मौके पर माहौल पूरी तरह से बदल गया। भले ही भारत को हार का सामना करना पड़ा और सीरीज गंवानी पड़ी हो, लेकिन विराट कोहली ने अपने प्रदर्शन से फिर दिखा दिया कि क्यों उन्हें किंग कोहली कहा जाता है।