
IND W vs SA W, Women's World Cup Final 2025: भारतीय महिला टीम ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार विश्व खिताब अपने नाम कर लिया है। टॉस हारने के बजाय टीम इंडिया ने इस फाइनल मैच में कोई दूसरी गलती नहीं की। पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 298 रन बनाए। शेफाली वर्मा ने लाजवाब पारी खेली। उसके बाद गेंदबाजी में भी धमाल मचाते हुए अफ्रीका की बल्लेबाजी को 246 रनों से समेट दिया और इतिहास रच दिया।
शेफाली वर्मा ने बल्ले से 87 रन बनाने के बाद गेंद से भी धमाल मचाया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में 2 बड़े विकेट लेकर भारतीय टीम को मैच में नजदीक ला दिया है। उनके खाते में मारीजाने काप और जाफता का विकेट आया। 5 ओवर में 19 रन भी दिए हैं।
दीप्ति शर्मा और ऋचा घोष के बीच 35 गेंदों पर 47 रनों की लाजवाब साझेदारी हुई, जिसके चलते भारतीय पारी इस स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हुई। दीप्ति शर्मा ने इस फाइनल मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है। उन्होंने 58 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 58* रनों की पारी खेली। ऋचा घोष का बल्ला भी चला और 24 गेंदों पर 33 रन बनाईं। दोनों के बीच इस पार्टनशिप के लिए टीम इंडिया 300 के करीब पहुंची है।
फाइनल मुकाबले में शेफाली वर्मा का बल्ला जमकर गरजा। वो 78 गेंदों पर 87 रन बनाकर आउट हुई हैं। उनके बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के निकले। वो अपने शतक से सिर्फ 13 रन दूर रह गईं।
और पढ़ें- फाइनल में फिफ्टी जड़कर शेफाली वर्मा ने रचा इतिहास, बनीं ऐसा करने वाली पहली बल्लेबाज
जेमिमा रॉड्रिग्स एक बार फिर इस बड़े सेमीफाइनल में भारत के लिए तारणहार बनीं थीं। शेफाली वर्मा के साथ मिलकर उन्होंने 62 रनों की साझेदारी की। लेकिन उनके आउट होते ही जेमीमा भी 24 रन बनाकर आउट हो गईं।
भारत महिला प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरनी, रेणुका सिंह ठाकुर।
साउथ अफ्रीका महिला प्लेइंग 11: लौरा वोलवार्ड (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, एनेरी डर्कसेन, मरिज़नने कप्प, सुने एले लुस, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर) , सीएल ट्रायोन, नदीन डी क्लर्क, अयाबाँगा खाका, एनके बॉश, नॉनकुलुलेको म्लाबा।
और पढ़ें- Women's World Cup Final: टीम इंडिया को हराना नामुमकिन! देख लें रिकॉर्ड्स