Shefali Verma Record: शेफाली वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में शानदार अर्धशतक लगाया। 87 रनों की पारी खेलकर टीम को अच्छी शुरूआत दी। इस दौरान एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया।
India W vs South Africa W, Women's WC Final 2025: महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में शेफाली वर्मा के बल्ले का जादू सर चढ़कर बोला। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले में उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया। शेफाली को वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में जगह नहीं मिली थी, लेकिन प्रतीका रावल के चोटिल होने के बाद उनकी एंट्री हुई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में बल्ले से चूकने के बीच फाइनल को हाथ से जाने नहीं दिया। 21 वर्षीय दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 87 रनों की कमाल की पारी खेली। हालांकि, वो अपना पहला वनडे शतक लगा सकती हैं।
नवी मुंबई में शेफाली वर्मा ने बल्ले से मचाया धमाल
डी वाय पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। बारिश के चलते मैच 3 बजे की जगह 5 बजे शाम को शुरू हुआ। ऐसा लग रहा था, कि बारिश के बाद बल्लेबाजी करना कठिन हो जाएगा। लेकिन, शेफाली वर्मा ने क्रीज पर आते ही सभी उम्मीदों को पीछे छोड़ दिया और बल्ले से धमाकेदार शुरुआत कर दी। सेमीफाइनल में 10 रन बनाकर आउट होने वाली शेफाली ने 49 गेंदों पर अपना अर्धशतक लगाया।
3 साल के बाद शेफाली ने जड़ा अर्धशतक
शेफाली वर्मा के बल्ले से 3 साल के लंबे इंतजार के बाद अर्धशतक निकला। वनडे फॉर्मेट में बल्ले से वो लगातार संघर्ष कर रही थीं। लगातार मैचों में फ्लॉप होने के चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। पिछली बार साल 2022 जुलाई के महीने में उनके बल्ले से हाफ सेंचुरी आई थी। हालांकि, इस बीच एक मैच में 49 रन बनाईं थीं। लेकिन, अब सभी पिछली बातों को पीछे छोड़कर उन्होंने बड़े स्टेज पर कमाल किया और शानदार अर्धशतक जमाया।
और पढ़ें- INDW vs SAW Final, Women's WC 2025 Live
फाइनल में अर्धशतक लगाकर बनाया विश्व रिकॉर्ड
इस बड़े फाइनल में अर्धशतक लगाते ही शेफाली वर्मा ने बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वो विमेंस वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे कम उम्र में हाफ सेंचुरी जड़ने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। मेंस और विमेंस दोनों मामलों में वो सबसे आगे निकल गई हैं। 21 साल 278 दिन में उन्होंने विश्व क्रिकेट में अपना परचम लहरा दिया है। इसके अलावा वर्ल्ड कप के फाइनल में अर्धशतक लगाने वाली तीसरी भारतीय ओपनर बल्लेबाज भी बनी हैं। मेंस क्रिकेट में यह रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम था। साल 2003 वनडे विश्व कप में विरु ने यह कारनामा किया था। उनके बाद पूनम रावत ने 2017 वर्ल्ड कप के दौरान हाफ सेंचुरी जड़ी थीं।
और पढ़ें- फाइनल मे स्मृति मंधाना ने तोड़ा मिताली राज का बड़ा रिकॉर्ड, बनीं भारत की नंबर-1 महिला बल्लेबाज
