International Dog Day: धवन और सूर्या ने शेयर की प्यारी तस्वीरें, ये क्रिकेटर्स भी डॉग्स पर छिड़कते हैं जान

Published : Aug 26, 2025, 05:24 PM IST
International Dog Day 2025

सार

International Dog Day: 26 अगस्त को इंटरनेशनल डॉग डे मनाया जाता है। इस मौके पर कई भारतीय क्रिकेटरों ने अपने पालतू डॉग्स के साथ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इसमें शिखर धवन और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी हैं।  

स्पोर्ट्स डेस्क: 26 अगस्त को इंटरनेशल डॉग डे के रूप में मनाया जाता है। हाल ही में डॉग्स को लेकर भारत में काफी चर्चाएं भी हुई हैं, जिसमें दिल्ली-एनसीआर के सड़कों से आवारा कुत्तों को हटाने के आदेश सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए थे। इसे लेकर लोगों में आक्रोश भी दिखा, जिसके बाद प्रदर्शन भी हुए। हालांकि, बाद में कोर्ट को अपने इस निर्णय को बदलना पड़ा।

सोशल मीडिया पर डॉग लवर्स इससे जुड़े पोस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें क्रिकेट के दुनिया के भी कई बड़े सितारे हैं, जिन्होंने इस मौके पर अपने डॉग्स के साथ तस्वीरें साझा की हैं और उनके प्रति अपने प्रेम को दिखाया है। शिखर धवन से लेकर सूर्यकुमार यादव तक कई क्रिकेटरों ने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर किए हैं। आइए उनके ऊपर एक नजर डालते हैं।

शिखर धवन

वर्ल्ड डॉग डे के मौके पर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी शिखर धवन ने अपने पालतू डॉग्स के साथ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वो मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने 2 डॉग्स के साथ एक तस्वीर और एक वीडियो पोस्ट किया है। धवन ने कैप्शन में लिखा- गुदगुदी शांति लाती है और इलायची अराजकता, दोनों मिलकर इसे अपना घर बनाते हैं। उनका पसंदीदा काम? पूरे दिन, हर दिन मसाज!

सूर्यकुमार यादव

टीम इंडिया के टी20i कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी अपने पालतू कुत्तों के साथ 3 तस्वीरें साझा की हैं। इस दौरान वो काफी कूल और एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। सूर्या ने अपने दोनों डॉग्स को गोद में रखा है और प्यार दे रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा- इनके साथ हरेक दिन एडवेंचर जैसा होता है।

 

ये भी पढ़ें- टी20i एशिया कप में सबसे ज्यादा गेंद को तारामंडल में पहुंचाने वाले 5 धाकड़ बल्लेबाज

ये खिलाड़ी भी डॉग्स से करते हैं बेहद प्यार

इंटरनेशनल डॉग डे के मौके पर आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने अपने कुछ खिलाड़ियों की तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वे डॉग्स के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। आप पोस्ट के माध्यम से देख सकते हैं, कि कैसे प्लेयर्स मस्ती कर रहे हैं। तस्वीरों में शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर और ईशांत शर्मा जैसे क्रिकेटर्स मौजूद हैं।

दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने भी अपनी खिलाड़ियों की तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें, केएल राहुल, अक्षर पटेल, करुण नायर जैसे खिलाड़ी अपने डॉग के साथ नजर आ रहे है।

ये भी पढ़ें- 'मैं DRS सिस्टम बदल दूंगा...,' सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के इस नियम को लेकर कही चौंकाने वाली बात!

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL